हालात

हरियाणा: फरीदाबाद में चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित महिला की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात उस समय घटी जब दो आरोपियों ने परिवहन का इंतजार कर रही महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

हरियाणा के फरीदाबाद में 25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर चलती वैन में सामूहिक बलात्कार किया गया और बाद में उसे सड़क पर फेंक दिया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित महिला की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात उस समय घटी जब दो आरोपियों ने परिवहन का इंतजार कर रही महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मूल निवासी और वर्तमान में फरीदाबाद में रह रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published: undefined

पुलिस ने बताया कि वैवाहिक कलह के कारण अपने माता-पिता के घर पर रह रही महिला सोमवार शाम को सेक्टर 23 स्थित अपनी सहेली के घर गई थी और देर रात लौटते समय आरोपी ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी उसे उसके गंतव्य तक ले जाने के बजाय गुरुग्राम की ओर ले गए और कार के अंदर ही उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "महिला को रात भर गाड़ी में घुमाया गया और सुबह करीब तीन बजे राजा चौक के पास कार से बाहर फेंक दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।"

Published: undefined

महिला किसी तरह अपनी बहन को फोन करने में कामयाब रही, जो मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल यादव ने कहा, "हमने आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ जारी हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined