हालात

सरकार ने कोरोना वैक्सीन देने से पल्ला झाड़ा, स्वास्थ्य सचिव बोले - सरकार ने कभी नहीं कहा सभी को मिलेगी वैक्सीन

केंद्र की मोदी सरकार ने इस बात से पल्ला झाड़ लिया है कि पूरे देश को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि पूरे देश को वैक्सीन दी जाएगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया ANI

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि पूरे देश का टीकाकरण होगा या कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें पूछा गया था कि पूरे देश को वैक्सीन देने में कितना समय लगेगा। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि, "मैं साफ करना चाहता हूं कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि पूरे देश को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। वैज्ञानिक मुद्दों पर बात सिर्फ तथ्यों पर ही होनी चाहिए।"

Published: undefined

इस बारे में आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ बलराम भार्गव ने भी कहा कि "अगर सर्वाधिक संक्रमण संभावित लोगों को वैक्सीन दे दी जाए और वायरस के संक्रमण को रोक लिया गया तो फिर देश की सारी आबादी के टीकाकरण की जरूरत नहीं है।"

Published: undefined

इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने सीमर इंस्टीट्यूट के एक ट्रायल में एक वॉलंटियर के बीमार होने पर कहा कि, "मामला कोर्ट में है, टिप्पणी नहीं करेंगे।" उन्होंने कहा कि वैक्सीन के ट्रायल में सारी प्रक्रिया का पालन हुआ है।

ध्यान रहे कि सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन के ट्रायल के दौरान चेन्नई में एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई। उस पर 'वर्चुअल न्यूरोलॉजिकल ब्रेकडाउन' सहित कई साइड इफेक्ट दिखे। इसके बाद वैक्सीन पर विवाद खड़ा हो गया। व्यक्ति के परिवार ने 5 करोड़ रुपए का मुकदमा भी दर्ज कराया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • दुनिया की खबरें: धरने पर फिर बैठीं इमरान खान की बहनें और मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’ : TMC सांसद

  • ,
  • ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’, TMC सांसद का सरकार पर बड़ा हमला

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: बेरोजगारी दर पर आई रिपोर्ट और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया

  • ,
  • अखलाक लिंचिंग केस: योगी सरकार के मुकदमा वापस लेने की अर्जी को राज्यपाल की मंजूरी, सिविल सोसायटी स्तब्ध