हालात

कश्मीर में बेहद तनावपूर्ण हालात, कई नेता नजरबंद, 144 लागू, इंटरनेट बंद, स्कूल-कॉलेज बंद, रैली-जुलूस पर रोक

जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है, कई की गिरफ्तारी के दावे हैं। इंटरनेट बंद है। पूरे राज्य में स्कूल-कालेजों की अगले आदेश तक छुट्टी है। पुलिस अफसरों और थानों को सैटेलाइट फोन दिए जाने खबरें हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

कश्मीर घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश और सेना-वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखने की सूचना के बाद से रोज आ रहे नए आदेशों और सूचनाओं से हड़कंप मचा हुआ है और हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। ताजा जानकारियों में बताया गया है कि पूरे जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू कर दी गई है, लेकिन इसके अमल से पूरे राज्य में कर्फ्यू जैसा माहौल है।

हालांकि सरकारी तरफ से कर्फ्यू से इनकार किया गया है, लेकिन आम लोगों के कहीं भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती के साथ ही अलगाववादी नेता सज्जाद लोन ने भी खुद के घर में नजरबंद होने का दावा किया है।

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

उमर अब्दुल्ला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, “हमें नहीं पता कि क्या होने वाला है। मेरा अटूट विश्वास है कि अल्लाह जो भी करता है अच्छा ही करता है। हमें नहीं पता होता है, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। सब लोग शांत रहें और संयम से काम लें।”

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने नेताओं की नजरबंदी और गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है।

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

इस दौरान जम्मू और कश्मीर के स्कूल-कॉलेजों और सभी अन्य शिक्षण संस्थाओं को अगले आदेशों तक बंद रखने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा जम्मू रीजन में भी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है।

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

अफसरों और थानों को दिए गए सैटेलाइट फोन

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

इसके अलावा खबरें हैं कि कश्मीर में तैनात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सेटेलाइट फोन दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों के फोन नंबर की लिस्ट भी जारी की गई है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक अखबार के मुताबिक सोशल मीडिया पर जिन अधिकारियों और थानों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं उनमें मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी डीसी, एसपी और थानेदार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लेह और कारगिल जिले को छोड़कर 105 एसएचओ को सैटेलाइट फोन नंबर जारी किए गए हैं। 70 प्रशासनिक अफसरों और 29 पुलिस अफसरों को नंबर दिए गए हैं। कुल 204 नंबरों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर सरकार के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्फ्यू के दौरान ऑफिस आने-जाने के लिए पास जारी किया जा चुका है. वहीं, कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच जम्मू क्षेत्र में भी सुरक्षा बढ़ाई दी गयी है और सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है.

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

35ए को हटाए जाने की अफवाह

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

कश्मीर से अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने की अफवाह रविवार को दिनभर चर्चा में रही। इसके तहत संसद में 35ए को लेकर संशोधन विधेयक सोमवार को लाया जा सकता है। लोकसभा से इसे पास कराने के बाद मंगलवार को राज्यसभा से भी इसे पास कराए जाने की अफवाह रही। यह चर्चा भी चलती रही कि इसमें कुछ आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Aug 2019, 6:00 AM IST