हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की ‘येलो’ चेतावनी के बीच राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई और दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 566 सड़कें बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Published: undefined
स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया कि पानी के प्रवाह को मोड़कर नदी का मार्ग बदलना तत्काल उपाय होगा। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के अलग-अलग इलाकों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने की ‘येलो’ चेतावनी जारी की है।
Published: undefined
मौसम विभाग ने बताया कि शिमला, कांगड़ा, पालमपुर, मुरारी देवी और सुंदरनगर में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि ताबो और बजौरा में 33 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
बृहस्पतिवार सुबह एनएच 3 (अटारी-लेह मार्ग) और एनएच-503ए (अमृतसर-भोटा मार्ग) समेत कुल 566 सड़कें बंद कर दी गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, मंडी में सबसे ज़्यादा 203 सड़कें बंद हैं तथा कुल्लू में 156 और शिमला ज़िले में 50 सड़कों पर यातायात निषिद्ध है।
Published: undefined
इस साल मानसून के आगमन के बाद से, इस हिमालयी राज्य में बादल फटने की 46, अचानक बाढ़ की 98 और बड़े भूस्खलन की 145 घटनाएं हुई हैं, जबकि 419 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 237 लोगों की मौत वर्षाजनित घटनाओं में और 182 की सड़क दुर्घटनाओं में हुई। 479 लोग घायल हुए हैं, जबकि 45 अब भी लापता हैं।
Published: undefined