हालात

हिमाचल प्रदेश: BJP को बड़ा झटका! वरिष्ठ नेता कृपाल सिंह परमार ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

इस्तीफे के बाद कृपाल सिंह परमार ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि "मुझे पिछले 6 महीनों से पार्टी में परेशान किया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिमाचल प्रदेश के भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाल सिंह परमार ने सिरमौर जिला प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि "मुझे पिछले 6 महीनों से पार्टी में परेशान किया जा रहा है।"

Published: undefined

इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दिया था। हालांकि उन्होंने कहा है कि वो पार्टी से इस्तीफा नहीं देंग। इस्तीफा पत्र में परमार ने कहा, ‘‘मैं, कृपाल परमार, उपाध्यक्ष, हिमाचल भाजपा, पार्टी के पद से अपना इस्तीफा भेज रहा हूं। कृपया इसे स्वीकार करें। मैं अलग-अलग पत्रों में इसका कारण बताऊंगा।’’ परमार ने कहा कि पिछले चार साल से लगातार बीजेपी में उनकी अनदेखी की जा रही है और वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं और इसके लिए काम करते रहेंगे। ये पत्र बीजेपी राज्य कार्यसमिति की बैठक से पहले आया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined