हालात

'विमान दुर्घटना के बाद "भाग्य पर व्याख्यान’’ के बजाय जवाबदेही का वादा कर सकते थे गृह मंत्री', अहमदाबाद हादसे पर कांग्रेस

पवन खेड़ा ने शाह के बयान का संक्षिप्त वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "जब एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और लोगों की मौत हो गई, तो गृह मंत्री कम से कम जवाबदेही का वादा कर सकते हैं, न कि भाग्य पर व्याख्यान दें।"

अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत
अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि मौके का दौरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह "भाग्य पर व्याख्यान देने" के बजाय जवाबदेही तय करने का वादा कर सकते थे।

शाह विमान हादसे के कुछ घंटे बाद अहमदाबाद पहुंचे थे और कहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान का तापमान ईंधन जलने के कारण इतना अधिक था कि किसी को बचा पाने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "कांग्रेस एआई-171 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों, चालक दल के सदस्यों, और उन निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है जो दुर्घटनास्थल के आसपास मौजूद थे और हादसे का शिकार हो गए। हम इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।"

उन्होंने कहा, "यह एक बेहद भीषण और हृदय विदारक दुर्घटना है, जिसने पूरे देश को गहरे दुःख और सदमे में डाल दिया है। कांग्रेस पार्टी इस सामूहिक दुख और पीड़ा के समय में राष्ट्र के साथ खड़ी है।"

Published: undefined

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शाह के बयान का संक्षिप्त वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "जब एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और लोगों की मौत हो गई, तो गृह मंत्री कम से कम जवाबदेही का वादा कर सकते हैं, न कि भाग्य पर व्याख्यान दें।"

उनके मुताबिक, गृह मंत्री ने कहा कि 'दुर्घटनाओं को कोई नहीं रोक सकता।’ खेड़ा ने सवाल किया, "यदि कुछ भी रोका नहीं जा सकता, तो हमारे पास मंत्रालय हैं ही क्यों?

उन्होंने कहा, "विमानन दुर्घटनाएँ दैवीय कृत्य नहीं हैं - उन्हें रोका जा सकता है। इसीलिए हमारे पास विमानन नियामक, सुरक्षा प्रोटोकॉल और संकट के समय प्रतिक्रिया की प्रणालियाँ हैं।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि गृह मंत्री के तर्क के अनुसार, क्या हमें सुरक्षा बुनियादी ढांचे, विनियमन, या संकट की तैयारी में निवेश करना पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए?

उन्होंने सवाल किया कि क्या इसे भाग्य पर छोड़ देना चाहिए?

Published: undefined

भारतीय इतिहास के सबसे बड़े विमानन दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही इस दुर्घटना में 242 लोगों को ले जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा विमान एआई-171, बी.जे. मेडिकल कॉलेज के निकट एक आवासीय परिसर में जा गिरा, जिससे उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई।

 इस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू और दो पायलट सवार थे। अधिकारियों के अनुसार, केवल एक व्यक्ति, 11A में बैठा भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक दुर्घटना में बच गया और वर्तमान में एक स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined