हालात

छठ पर्व पर लौटने की आस: पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर प्रवासियों की भीड़, सुविधाओं को लेकर नाराजगी

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर बिहार और यूपी जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में रिजर्वेशन पूरी तरह भर चुका है। जनरल डिब्बों में भी यात्रियों की इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल सका, जिसके चलते मजबूरी में जनरल टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

छठ पर्व के पावन अवसर पर पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और पटियाला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों का मेला लगा हुआ है। प्लेटफॉर्म पर सामान के बैग, परिवारों की चहल-पहल और बच्चों की खुशी से माहौल गुलज़ार है, लेकिन टिकट और यात्रा सुविधाओं की कमी के कारण प्रवासी नाराजगी जता रहे हैं।

Published: undefined

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर बिहार और यूपी जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में रिजर्वेशन पूरी तरह भर चुका है। जनरल डिब्बों में भी यात्रियों की इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल सका, जिसके चलते मजबूरी में जनरल टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा है।

बिहार जा रहे बूधन ने कहा, "हम छठ पूजा के लिए घर जा रहे हैं। लेकिन, ट्रेन में सीट नहीं मिल रही। सरकार कहती है कि उसने सुविधाएं बढ़ाई हैं, पर हमें इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा।" इसी तरह, महेश राम यादव ने बताया, "मैं एक महीने के लिए बिहार जा रहा हूं, लेकिन ट्रेन में जगह नहीं है। सरकार की स्पेशल ट्रेनों की बातें सिर्फ कागजों तक सीमित हैं।"

शत्रुघ्न माझी ने भी कहा, "20-25 दिन के लिए घर जा रहा हूं, लेकिन ट्रेन नहीं मिल रही। अब देखें कैसे पहुंचते हैं।"

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे के अनुसार, छठ पूजा के दौरान कुछ दिनों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनकी समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। हालांकि, प्रवासी इन इंतजामों से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि जमीनी स्तर पर सुविधाएं नाकाफी हैं, और टिकट की कमी के कारण लंबी यात्रा में भारी परेशानी हो रही है।

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है, लेकिन भीड़ के दबाव के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रवासियों ने रेलवे से और ट्रेनें चलाने और रिजर्वेशन प्रक्रिया को आसान करने की मांग की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined