हालात

उत्तराखंड के चकराता में भीषण सड़क हादसा, खाई में वाहन गिरने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे की सूचना मिलने के बाद देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव के लिए पहुंची और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसपी रूरल स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तराखंड के चकराता में भीषण सड़क हादसा हुआ है। त्यूनी रोड पर खाई में वाहन गिरने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रहा यह वाहन बायला-पिंगुवा मार्ग पर बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय वाहन में 15 लोग सवार थे। दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Published: 31 Oct 2021, 12:19 PM IST

हादसे की सूचना मिलने के बाद देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव के लिए पहुंची और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसपी रूरल स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है। एसडीएम ने बताया कि घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूनी तहसील से राजस्व टीम मौके पर पहुंची। देहरादून डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि एसडीएम और एडीएम घटना स्थल पर पहुंच गए थे। देहरादून से एक डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची।

Published: 31 Oct 2021, 12:19 PM IST

डीएम ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के लिए शासन से से अपील की गई है।

देहरादून के जिलाधिकारी आर. राजेश ने बताया कि हमें बस के खाई में गिरने की सूचना मिली थी जिसमें 15 लोग सवार थे। इसमें 13 लोगों की मृत्यु हुई है और 2 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस होने की वजह से इस पर आपदा के नियम लागू नहीं होते लेकिन मुख्यमंत्री ने मृतकों को विवेकाधीन कोष से राशि देने का फैसला किया है।

Published: 31 Oct 2021, 12:19 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 31 Oct 2021, 12:19 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पार्टी के घोषणापत्र पर बहस की मांग की

  • ,
  • हम प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने प्रज्वल के लिए वोट मांगा था: शिवकुमार

  • ,
  • अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी, झुकना आदिवासियों के डीएनए में नहीं: कल्पना सोरेन

  • ,
  • प्रज्वल रेवन्ना एक मास रेपिस्ट, मोदी ने मांगे उसके लिए वोट, पूरी BJP देश की हर महिला से माफी मांगेः राहुल गांधी

  • ,
  • देरी से मतदान के आंकड़े जारी किए जाने पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, कहा- दाल में जरूर कुछ काला है