हालात

वो बंदूक जिसको देखकर उड़ गए सुरक्षाबलों के होश और लेना पड़ा अमरनाथ यात्रियों को वापस बुलाने का फैसला

सेना को जैसे ही ये खुफिया जानकारी मिली की पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षबल इसे नाकाम करने में तुरंत लग गए। अमरनाथ यात्रा के रास्ते में छानबीन शुरू की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सेना को जैसे ही ये खुफिया जानकारी मिली की पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षबल इसे नाकाम करने में तुरंत लग गए। अमरनाथ यात्रा के रास्ते में छानबीन शुरू की गई।

Published: 03 Aug 2019, 8:00 PM IST

सूत्रों के मुताबिक खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पवित्र गुफा तरफ जाने वाले बालटाल और पहलगाम मार्गों पर छानबीन शुरू की। यात्रा मार्ग के साथ-साथ उन उलाकों में भी छानबीन की गई जहां से जहां से अमरनाथ यात्री गुजरते हैं। अमरनाथ यात्रियों के पैदल चलने वाले रास्तों पर भी विशेष नजर रखी गई। हर रास्ते पर सुरक्षाबलों की नजर रही।

Published: 03 Aug 2019, 8:00 PM IST

बीते तीन दिन से जारी इस अभियान में सुरक्षाबलों ने हथियार, गोलियां और विस्फोटक सामग्री जब्त की है। व्यापक खोजबीन के बाद सुरक्षाबलों को पाकिस्तान की फैक्ट्री में बनी बारूदी सुरंग, टेलीस्कोप के साथ ही एक स्नाइपर राइफल, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी), आईईडी कंटेनर, आईईडी सर्किट बोर्ड के साथ एक रिमोट कंट्रोल मिला।

Published: 03 Aug 2019, 8:00 PM IST

वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भाई इब्राहिम अजहर को देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अजहर के साथ 15 प्रशिक्षित आतंकी भी हैं। ऐसी खबरें हैं कि इन सभी 15 आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं हाल ही में सरकार की ओर से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई थी और अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था।

Published: 03 Aug 2019, 8:00 PM IST

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इब्राहिम अजहर अपने 15 आतंकी गुर्गों के साथ मरकज, सनान बिन सलमा, तरनब फार्म, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के अलग अलग आतंकी कैंपों में देखा गया है।

पाकिस्तान स्थित खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद इलाके में इन आतंकी गुर्गों की ट्रेनिंग हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी 15 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित किया गया है।

Published: 03 Aug 2019, 8:00 PM IST

सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने कहा, ''हमें छानबीन में कुछ बड़ी सफलताएं मिलीं। कुछ आईईडी बरामद हुए जिन्हें निष्क्रिय किया गया है। छानबीन में एक अमेरिकी एम 24 राइफल के अलावा जवानों को निशाना बनाने वाली बारूदी सुरंग मिली है जिस पर पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री का ठप्पा लगा है, जो स्पष्ट रूप से बताता है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद में शामिल है।"

Published: 03 Aug 2019, 8:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Aug 2019, 8:00 PM IST

  • बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: भीषण गर्मी-चिलचिलाती धूप से बढ़ी मुश्किलें, IMD का बिहार, बंगाल समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट

  • ,
  • हरियाणा में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त उत्साह, JJP के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस में शामिल

  • ,
  • कोविशील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक! कोर्ट में कंपनी ने पहली बार माना दुर्लभ साइड इफेक्ट्स की बात

  • ,
  • योग गुरु रामदेव को बड़ा झटका! पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के 10 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित