हालात

गुजरात में कैबिनेट गठन से पहले बीजेपी में भारी बगावत, विधायकों की नाराजगी के बाद टालना पड़ा शपथ ग्रहण

भूपेंद्र पटेल अपनी कैबिनेट में 90 फीसदी पुराने मंत्रियों को बदलना चाहते हैं। ऐसे में मंत्री पद से हटाए जाने की आशंका की वजह से कई बीजेपी विधायकों ने विरोध का झंडा उठा लिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। इसके चलते पार्टी को आनन-फानन में शपथ ग्रहण टालना पड़ा

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया Asif Suleman Khan

गुजरात में बीजेपी के अंदर सत्ता को लेकर मचा घमासान और ज्यादा बढ़ गया है और पार्टी विधायकों की बगावत खुलकर सामने आ गई है। जिसके चलते बुधवार को होने वाले सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को टालना प़ड़ा है। कार्यक्रम को लेकर जो बैनर लगाए गए थे, उनको फाड़ दिया गया है या उतार दिया गया है। सीएम भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण पहले ही हो चुका है। आज उनके मंत्रिमंडल का शपथग्रहण होना था। खबर है कि अब गुरुवार को 1.30 बजे कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक नए सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रीमंडल में बड़े पैमाने पर फेरबदल की बात सामने आई थी, जिसपर विवाद हो गया है। जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र पटेल अपनी कैबिनेट में करीब 90 फीसदी पुराने मंत्रियों को बदलना चाहते हैं। ऐसे में मंत्री पद से बेदखल होने की आशंका की वजह से कई बीजेपी विधायकों ने विरोध का झंडा उठा लिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। इसके चलते पार्टी को आनन-फानन में शपथ ग्रहण टालना पड़ा।

Published: undefined

खबर है कि इन विधायकों ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी के घर जाकर उनसे मुलाकात की है। यही नहीं मंत्रिमंडल में बदलाव से पहले ही कुछ विधायक पूर्व सीएम विजय रुपाणी के आवास पहुंच गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आवास पर पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि मंत्री नहीं बनाए जाने की वजह से नाराज विधायक उनसे मिलने पहुंचे थे।

Published: undefined

बता दें कि विजय रुपाणी क मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद से ही गुजरात बीजेपी में संकट जारी है। रुपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन पटेल सीएम पद के सबसे प्रबल दावेदार थे, लेकिन उन्हें एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। नए समीकरण में नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चुडास्मा, आरसी फाल्दू और कौशिक पटेल के सियासी भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। कहा जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने से पार्टी में संकट और गहरा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined