हालात

BJP ने अगर वोट बनाने में हेराफेरी की तो संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि BJP मतदाता सूची की एसआईआर प्रक्रिया में धांधली करना चाहती है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ दल के लोगों ने अगर वोट बनाने में हेराफेरी की तो फर्जी वोट बनवाने वालों, अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।

Published: undefined

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने आरोप लगाया कि BJP मतदाता सूची की एसआईआर प्रक्रिया में धांधली करना चाहती है।

सपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी दोबारा फर्जी वोट बनाने में लगी है। बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था अपवित्र करने पर उतावली है।”

सपा मुखिया ने कहा, “बीजेपी के लोगों ने अगर वोट बनाने में हेराफेरी की तो फर्जी वोट बनवाने वालों, अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। प्राथमिकी का प्रारूप समाजवादी पार्टी के सभी बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और बूथ प्रभारियों को भेजा जा रहा है।”

Published: undefined

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि मतदाता सूची के लिए किया जा रहा एसआईआर ही एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) है और जो काम केंद्रीय गृह मंत्रालय का था उसे बीजेपी सरकार निर्वाचन आयोग से करा रही है।

कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर घर-घर जाएं और लोगों से संपर्क कर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को बताएं। यादव ने प्रदेश की जनता से भाजपा की साजिशों से सावधान रहने की अपील की।

Published: undefined

उन्होंने दावा किया, “प्रदेश की जनता और मतदाता बीजेपी के साथ नहीं है। भाजपा भूमाफिया की भूमिका में है। प्रदेश भर में सरकारी और गरीबों की जमीनों पर भाजपाई अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। हर विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार की इन्तिहा कर दी है। 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पता नहीं चलेगा।“

उन्होंने कहा,“एस.आई.आर. के बाद भी मतदाता सूची में तमाम खामियां सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री जी ने खुद स्वीकार किया है कि चार करोड़ वोट कट रहे हैं।”

Published: undefined

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाता सूची में हेराफेरी का प्रयास कर रही है और मतदाता सूची को लेकर केन्द्रीय और राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में भारी अंतर है।

उन्होंने कहा, “केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदाता सूची में 12 करोड़ 56 लाख मतदाता है, वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में 12 करोड़ 69 लाख मतदाता तो सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में है। इसमें शहरी मतदाताओं की संख्या जोड़ने पर कुल वोटर 17 करोड़ से ज्यादा हो रहे हैं।”

अखिलेश यादव ने पूछा, “आखिर ऐसा कैसे हो रहा है कि मतदाता सूची बनाने वाले बीएलओ और अधिकारी-कर्मचारी जब वही हैं तो मतदाताओं की संख्या का आंकड़ा अलग-अलग क्यों है?”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined