हालात

'अगर देश में आतंकी ढांचा काफी हद तक नष्ट हो चुका है तो फिर पहलगाम हमला कैसे हुआ', खड़गे का मोदी सरकार से सवाल

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में ‘‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार को आतंकवादी हमले रोकने में ‘चूक’ और ‘विफलता’ स्वीकार करनी चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को सवाल किया कि अगर देश में आतंकी ढांचा काफी हद तक नष्ट हो चुका है तो फिर पहलगाम हमला कैसे हुआ ?

Published: undefined

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में ‘‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार को आतंकवादी हमले रोकने में ‘चूक’ और ‘विफलता’ स्वीकार करनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि हमले को लेकर जवाबदेही तय की जानी चाहिए, और पहलगाम हमले के लिए जो भी जिम्मेदार हो, उसे इस्तीफा देना चाहिए।

Published: undefined

खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2015 की उस पाकिस्तान यात्रा पर तंज कसा जो पूर्व निर्धारित नहीं थी । उन्होंने कहा, "आप पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन हमें यह भी याद है कि आप अचानक बिना किसी पूर्व घोषणा के लाहौर पहुंच गए थे।"

उन्होंने कहा, “आप कहते हैं कि देश में आतंकी ढांचे को काफी हद तक नष्ट कर दिया गया है। अगर ऐसा है तो फिर 26 लोगों की जान लेने वाला पहलगाम हमला कैसे हो गया?”

Published: undefined

उन्होंने सरकार से मांग की कि वह देश को स्पष्ट रूप से बताए कि इतनी बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हुई। कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने मोदी सरकार पर अहंकारी होने और विपक्ष के पत्रों का जवाब न देने का भी आरोप लगाया ।

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में चुनाव प्रचार के बजाय सर्वदलीय बैठक में होना चाहिए था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल गांधी ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, युवा कांग्रेस ने सौंपा चेक

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस सांसद ने कहा, PM का राज्यसभा में आकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपना भाषण ना देना पूरे सदन का अपमान

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप ने भारत और रूस से संबंधों को लेकर जताई नाराजगी और रूस में शक्तिशाली भूकंप

  • ,
  • ऑपरेशन सिंदूरः पीएम मोदी ने राज्यसभा में नहीं दिया जवाब, विपक्ष ने बताया सदन का अपमान, किया वॉकआउट

  • ,
  • अमेरिकी शुल्क लगने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- इंदिरा से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने खड़े हो जाएं PM