हालात

IIT बॉम्बे के छात्र ने की खुदकुशी, छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

पवई पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान आईआईटी बॉम्बे से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां दिल्ली के रहने वाले छात्र रोहित सिन्हा ने शुक्रवार देर रात खुदकुशी कर ली। यह घटना संस्थान के छात्रावास की इमारत की छत से कूदने के बाद हुई।

जानकारी के मुताबिक, रोहित आईआईटी बॉम्बे में बीटेक कोर्स के चौथे वर्ष में अध्ययनरत था। घटना देर रात करीब 2:30 बजे की है, जब हॉस्टल की छत पर मौजूद एक अन्य छात्र मोबाइल पर बात कर रहा था और उसी दौरान रोहित ने अचानक छलांग लगा दी। गंभीर हालत में रोहित को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Published: undefined

नहीं मिला सुसाइड नोट

पवई पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है और अब छात्र के दोस्तों, हॉस्टल मेट्स और क्लासमेट्स से पूछताछ की जा रही है, ताकि मानसिक दबाव या अन्य कारणों की जांच की जा सके।

Published: undefined

IIT बॉम्बे का अब तक बयान नहीं आया

इस घटना को लेकर आईआईटी बॉम्बे प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर छात्रों ने संस्थान से पारदर्शिता और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की मांग की है।

Published: undefined

मानसिक स्वास्थ्य पर फिर उठा सवाल

इस घटना ने प्रतिष्ठित संस्थानों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। पहले भी देश के कई आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों से आत्महत्या की खबरें सामने आती रही हैं, जिससे छात्रों पर बढ़ते दबाव की स्थिति सामने आती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined