हालात

अब IMF ने दिया झटका, आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7 से घटाकर 6.1 फीसदी किया, कहा- उम्मीद से कहीं ज्यादा कमजोर हालात

विश्व बैंक के बाद अब अंतरराष्‍ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) ने भी  मौजूदा वित्त वर्ष2019 के लिए भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटा दिया है। आईएमएफ का अनुमानहै कि भारत इस साल 6.1 फीसदी से विकास करेगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए एक और बुरी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के विकास दर के अनुमान को घटा दिया है। आईएमएफ के मुताबिक भारत में इस साल आर्थिक वृद्धि की दर 6.1 फीसदी रहेगी। गौरतलब है कि आईएमएफ ने इस साल जुलाई में भारत की विकास दर 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था, जबकि इसी साल अप्रैल में यह अनुमान 7.3 फीसदी था। इस तरह देखें तो बीते कुछ ही महीनों में भारत की आर्थिक तरक्की की रफतार में 1.2 फीसदी की कमी आ गई है।

Published: undefined

अंतरराष्‍ट्रीय मु्द्रा कोष ने 2019 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में भी कटौती की है। आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया है, जबकि पिछले साल दुनिया की विकास दर 3.8 फीसदी थी।

ध्यान रहे कि 2018 में भारत की वास्‍तविक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही थी। आईएमएफ ने अपनी ताजा विश्‍व आर्थिक परिदृश्‍य में अनुमान जताया है कि भारत की वृद्धि दर 2019 में 6.1 प्रतिशत रहेगी और अगले साल 2020 में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार आने के साथ इसकी वृद्धि दर 7.0 रहेगी।

Published: undefined

यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले रविवार को विश्‍व बैंक ने भी अपने ताजा अनुमान में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 2019 के लिए घटाकर 6 प्रतिशत किया है। 2018 में विश्‍व बैंक ने आर्थिक वृद्धि के 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

आईएमएफ ने अपने बयान में कहा है कि अप्रैल 2019 विश्‍व आर्थिक अनुमान के संबंध में यह संशोधन किया गया है। घरेलू मांग के लिए उम्‍मीद से अधिक कमजोर परिदृश्‍य की वजह से वृद्धि दर के अनुमान में कटौती की गई है। हालांकि, मौद्रिक नीति के सरल होने, कॉरपोरेट इनकम टैक्‍स की दर में कटौती और ग्रामीण उपभोग को समर्थन देने के लिए सरकारी कार्यक्रमों से वृद्धि को समर्थन मिलेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined