हालात

को-विन के बार-बार बंद होने से टीकाकरण में आया व्यवधान, पहले दिन आई दिक्कतें

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन टीकाकरण की प्रक्रिया को अंजाम देने के दौरान को-विन पोर्टल के बार-बार बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन टीकाकरण की प्रक्रिया को अंजाम देने के दौरान को-विन पोर्टल के बार-बार बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई अस्पतालों ने आईएएनएस से बात करते हुए इसकी पुष्टि की। इस वजह से उन लोगों को देरी हुई जो ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करने जल्दी आते हैं या फिर जिन्होंने पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

मूलचंद जैसे कई अस्पतालों ने दोपहर 1 बजे तक वॉक-इन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया, ताकि टीका लगाने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

Published: undefined

दक्षिण दिल्ली स्थित मूलचंद अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक मधु हांडा ने कहा कि को-विन पोर्टल कई बार क्रैश हो रहा है। कई ने आरोप लगाया कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि टीकाकरण दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

Published: undefined

गुरुग्राम से जसविंदर सिंह अपने पिता और ससुर को मूलचंद अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि वह दो घंटे से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं। मेरे पैरेंट्स 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और वे एक कतार में खड़े होने के लिए मजबूर हैं। कोई प्रबंधन नहीं है।

70 साल के तारकेश्वर राणा ने कहा, "मैं बेहतर सहूलियत के लिए निजी सुविधा का चयन करता हूं। अगर यहां की स्थिति यही है, तो भगवान जाने कि सरकारी केंद्रों में चीजें कैसी होंगी।"

Published: undefined

मूलचंद अस्पताल की स्थिति अन्य अस्पतालों की तरह ही थी। कई अस्पतालों ने ऐसे ही अनुभव की सूचना दी और इसके लिए को-विन के तकनीकी मुद्दों को दोषी ठहराया। एक बड़े निजी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने आईएएनएस को बताया, "हमारे पास प्रबंधन करने की क्षमता है, लेकिन टीकाकरण में हुई देरी उन्हें चिंतित कर रही है। इसके अलावा, सरकार की तरफ से तैनात कर्मचारी भी सहयोग नहीं कर रहे हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined