हालात

कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार का बड़ा कदम, सीमाओं को किया सील, छोटे वाहनों की एंट्री पर भी लगी रोक

बिहार पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाले संपर्क मागोर्ं पर भी चौकसी रखने के निर्देष दिए गए हैं। नेपाल से जुड़ी सीमाओं को भी बंद किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी करने के लिए राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी रोक लगा दी गई है। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, "बार्डर पर बहुत सारे लोग आ गए थे। बॉर्डर पर उनको रखने में असुविधा थी, जिसके बाद सरकार का आदेश होने पर उनको उनके जिलों में पहुंचा दिया गया है। वे वहां अपने गांव के स्कूल या अन्य जगह बने क्वारंटाइन में रहेंगे। सभी लोग जनता को समझाएं कि कहीं नहीं निकलना है। अब कोई नहीं आ पाएगा।”

Published: undefined

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाले संपर्क मागोर्ं पर भी चौकसी रखने के निर्देष दिए गए हैं। नेपाल से जुड़ी सीमाओं को भी बंद किया गया है। लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आए 13 हजार से ज्यादा लोगों को उनके गांव तक पहुंचाया गया है। गांव में ही उनके क्वरंटाइन रहने की व्यवस्था की गई है।

Published: undefined

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, सीमावर्ती जिलों में चलाए जा रहे राहत केंद्रों में रविवार से सोमवार तक आए 13 हजार लोगों को मेडिकल स्क्रीनिंग कर उनके गांवों तक पहुंचाया गया है। आने वाले सभी लोगों डाटा तैयार किए गए हैं।

Published: undefined

लॉकडाउन के बीच बिहार में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। स्वास्थ्य विभाग लगातार इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम में जुटा हुआ है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 15 मामले सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। 14 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव को आंकड़ों के खेल नहीं, विचाराधारा की लड़ाई के रूप में देखना होगा: जयराम रमेश