दिल्ली में सुबह की सैर के दौरान कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चेन छीने जाने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "दूतावासों के आस-पास के इलाके, जहां वे टहल रही थीं, आमतौर पर सुरक्षित होते हैं। इसलिए, यह आश्चर्यजनक है... उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, जब वे पुलिस वाहन के पास पहुंचीं, तो उन्होंने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी। अगर एक सांसद के साथ ऐसा है, तो आम महिलाओं के साथ भी ऐसा होता है, जब उन्हें इन चीजों से गुजरना पड़ता है, जो कि खासकर दिल्ली जैसे शहरों में रोजमर्रा की बात है... तो इस तरह की सतर्कता होनी चाहिए..."
Published: undefined
बता दें कि दिल्ली के चाणक्यपुरी में अज्ञात झपटमारों ने मयिलाडुतुरै की सांसद आर. सुधा की सोने की चेन उस समय कथित तौर पर छीन ली जब वह सोमवार को सुबह की सैर पर निकली थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सांसद ने इस घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। चाणक्यपुरी में कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास स्थित हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके के तमिलनाडु भवन में रह रहीं सुधा सुबह की सैर के लिए निकली थीं, तभी अज्ञात लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए।
इस बीच मीडिया से बात करते हुए सांसद सुधा रामकृष्णन ने खुद इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने यहां तक दावा किया है कि चोर ने ना सिर्फ उनकी चेन छीनी बल्कि उनके कपड़े भी फाड़े।
इस घटना को लेकर वे कहती हैं कि मैं अभी भी सदमे में हूं, इस देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। मैं तो इस समय एक आम महिला के बारे में सोच रही हूं, आखिर वो कहां जाएगी।
Published: undefined
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरोपियों का पता लगाने और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए कई पुलिस दल तैनात किए गए हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात कर रही है और घटना के दौरान इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रही है। तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दूसरी ओर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में सदन की सदस्य आर. सुधा की चेन छीन लिये जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए सोमवार को पुलिस को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined