हालात

इटली में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 10,000 के पार, संक्रमितों की संख्या एक लाख के नजदीक

इटली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 10,000 पार कर गया है। साथ ही यहां इस वायरस से प्रभावितों की संख्या भी बढ़कर 92,472 हो गई है। शनिवार को इटली में कुल 889 लोगों की मौत हुई।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस का नया केंद्र बने इटली में भयावहता बढ़ रही है और वहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,000 पार कर गई है। शनिवार को इटली में करीब 900 लोगों की मौत हुई, जिससे वहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,023 हो गई है।

Published: 29 Mar 2020, 6:36 AM IST

समाचार एजेंसियों के मुताबिक शनिवार को इटली में 889 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शुक्रवार को इटली में 919, गुरुवार को 712, बुधवार को 683, मंगलवार को 743 और सोमवार को 602 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा इटली में कोरोना संक्रमित लोगं की कुल संख्या शनिवार को पिछले 86,498 से बढ़कर 92,472 हो गई।

कोरोना पॉजिटिव देशों में अमेरिका के बाद इटली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या है। इटली ने संक्रमित लोगों और मौतों के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान इटली में, मूल रूप से संक्रमित लोगों में से 12,384 शनिवार को पूरी तरह से ठीक हो गए थे। जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 10,950 था।

Published: 29 Mar 2020, 6:36 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Mar 2020, 6:36 AM IST