हालात

लोकसभा में गूंजा मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत का मामला, बीजेपी नेता को बच्चों की नहीं, लीची की है ज्यादा चिंता

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला शुक्रवार को लोकसभा में गूंजा। इस दौरान बीजेपी नेताओं को बच्चों की मौत से ज्यादा लीची को लेकर चिंता दिखाई दी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। बच्चों की मौत का मामला शुक्रवार को लोकसभा में गूंजा। कई सांसदों ने इस संवेदनशील मुद्दों पर अपनी बात रखी और सरकार से कार्रवाई की अपील की।

Published: 21 Jun 2019, 4:45 PM IST

सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा, “हजारों सालों से लीची का फसल होता है। हम बचपन से खाते आ रहे हैं और कभी बीमार नहीं हुए। लीची को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। इसका हजारों करोड़ का निर्यात है। अचानक हजारों करोड़ का लीची बंदरगाहों पर बंद है। कहीं यह साजिश तो नहीं है।”

Published: 21 Jun 2019, 4:45 PM IST

उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है इसके पीछे चीन की साजिश तो नहीं क्योंकि भारत से ज्यादा लीची चीन में होती है। भारत के किसानों का नुकसान न हो, हम सभी को इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए।

Published: 21 Jun 2019, 4:45 PM IST

डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “मुजफ्फरपुर में सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। जो बच जाते हैं वो इस बिमारी उभर नहीं पाते हैं।” उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अपील की इस मामले पर संवेदनशीलता से कार्रवाई की अपील की।

Published: 21 Jun 2019, 4:45 PM IST

वहीं कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार से लोगों की मौत हो रही है और बिहार के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि किसी और मुद्दे पर सवाल कीजिए। यह असंवेदनशीलता है। बिहार और केंद्र सरकार क्या कर रही है?

Published: 21 Jun 2019, 4:45 PM IST

दूसरी ओर राज्य सभा में बिहार में बुखार से बच्चों की मौत का मुद्दा उठा और सदस्यों ने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप करने और पीड़ित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की

Published: 21 Jun 2019, 4:45 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Jun 2019, 4:45 PM IST