हालात

लोकसभा में समाजवादी पार्टी सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से पूछे सवाल, 'क्या गृहमंत्री जिम्मेदारी लेंगे?

लोकसभा में समाजवादी पार्टी सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से पूछा कि क्या गृहमंत्री पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेंगे? क्या प्रधानमंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे? भारतीय मीडिया की रिपोर्ट्स से ऐसा लगा कि हम पाकिस्तान पर कब्जा करके ही रहेंगे, लेकिन हम क्यों रुक गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा में रमाशंकर राजभर ने समाजवादी पार्टी की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि 'ये सरकार अगर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रख पाती तो आतंकी हमला होता ही नहीं। अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते रणनीतिक हैं, लेकिन सहयोगी की कोई भी बात बराबरी और पारदर्शिता के आधार पर ही हो। हमारी विदेश और घरेलू नीति ऐसी होनी चाहिए कि जवान की सीमा, गरीब का पेट और किसान का खेत सुरक्षित होना चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने 100 आतंकवादियों को मारा, लेकिन ये नहीं बताया गया कि उन आतंकियों में वो चार आतंकी मारे गए या नहीं, जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारा।'

Published: undefined

उन्होंने पूछा कि 'क्या गृहमंत्री पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेंगे? क्या प्रधानमंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे? भारतीय मीडिया की रिपोर्ट्स से ऐसा लगा कि हम पाकिस्तान पर कब्जा करके ही रहेंगे, लेकिन हम क्यों रुक गए। हम आगे क्यों नहीं बढ़े?'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined