हालात

किसान महापंचायत के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, घर से निकलते समय जरूर पढ़ें, वरना जाम के झाम में फंस सकते हैं

गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने परामर्श जारी कर कहा कि राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नोएडा-दिल्ली मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की आज महपंचायत है। ऐसे में पंचायत की वजह से दिल्ली वासियों की परेशानी पढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक, रामलीला मैदान में किसानों के एकत्र होने की वजह से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में यातायात प्रभावित हो सकता है। पुलिस ने यात्रियों को मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों से बचने के लिए यातायात सलाह भी जारी की है।

राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम देखने को मिल सकता है। ऐसे मे जरूरत है कि घर से निकलते समय एक बार यह जरूर देख लें कि जिस रूट पर निकल रहे हैं, वह रूट डायवर्ट या फिर उस रूट पर ट्रैफिक जाम की संभवना तो नहीं है।

Published: undefined

गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने परामर्श जारी कर कहा कि राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नोएडा-दिल्ली मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली से सटी जिले की सभी सीमाओं पर अवरोध लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन जांच की जाएगी जिस कारण नोएडा-दिल्ली सीमा वाले मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है।

Published: undefined

पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल यादव ने बताया कि असुविधा होने पर वाहन चालक हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और उन्होंने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined