बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 872 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो शुक्रवार को पटना में 45 सहित राज्य में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 872 तक पहुंच गई। गुरुवार को राज्य में 179 नए मरीज मिले थे।
Published: undefined
मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य में 24 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 824 थी जबकि 26 अप्रैल को यह 844 तक पहुंच गया। शुक्रवार को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 872 तक हो गई है।
Published: undefined
आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में संक्रमण दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है। 18 अप्रैल को राज्य में संक्रमण दर 0.251 फीसदी थी जो 27 अप्रैल को बढ़ कर 0.373 प्रतिशत तक पहुंच गई।
चिकित्सकों के मुताबिक, इस बार खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे मरीजों को लक्षण के आधार पर दवाइयां दी जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के मरीज दवा लेकर 10 दिनों के अंदर निगेटिव भी हो जा रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined