हालात

भारत में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V के आपात उपयोग को हरी झंडी, अप्रैल के अंत से लोगों को मिलने की संभावना

भारत के औषधि नियामक ने आज रूस के कोरोना रोधी टीके स्पुतनिक-V के सीमित आपात इस्तेमाल को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है। देश में तीसरी वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में जारी टीकाकरण अभियान में आने वाले दिनों में तेजी आने की संभावना है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच भारत को तीसरी वैक्सीन मिल गई है। कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के बाद मंगलवार को भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (डीसीजीआई) ने आपातकालीन स्थितियों में रूस में निर्मित स्पुतनिक-V नामक तीसरी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की भी मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अप्रैल के अंत तक स्पूतनिक-V वैक्सीन के आम लोगों तक पहुंचने की संभावना है।

Published: undefined

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल इंडिया (डीसीजीआई) ने विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की सिफारिशों के आधार पर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V के आपातकालीन उपयोग के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने बयान में कहा, "विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, एसईसी ने विभिन्न नियामक प्रावधानों के अधीन आपातकालीन स्थितियों में स्पुतनिक-वी के सीमित उपयोग के लिए अनुमति देने की सिफारिश की है।"

Published: undefined

मंत्रालय ने कहा कि स्पूतनिक-V वैक्सीन को 21 दिनों के अंतराल पर 0.5 मिली की दो खुराक के साथ इंट्रामस्क्युलर रूप से दिया जाना चाहिए। मंत्रालय ने यह भी बताया कि वैक्सीन को -18 डिग्री सेल्सियस पर संग्रहीत किया जाना है। मंत्रालय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि एसईसी की सिफारिशों को भारत के ड्रग कंट्रोलर ने सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद स्वीकार किया है और कहा है कि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (डीआरएल) देश में उपयोग के लिए वैक्सीन का आयात करेगा।

Published: undefined

बता दें कि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने सितंबर 2020 में स्पुतनिक वैक्सीन के नैदानिक परीक्षणों का संचालन करने और भारत में वैक्सीन वितरित करने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भागीदारी में अहम भूमिका निभाई थी। आरडीआईएफ द्वारा रूस में किए गए परीक्षणों के अलावा, डॉ. रेड्डीज ने भारत में वैक्सीन के चरण दो और तीन के नैदानिक परीक्षण में भी अपनी भूमिका निभाई थी।

Published: undefined

गौरतलब है कि भारत में इस साल 16 जनवरी से देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। इस समय देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी मिली हुई थी। भारत के औषधि नियामक ने अब रूस के कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक-V के सीमित आपात इस्तेमाल को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है। अब तीसरी वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण अभियान में आने वाले दिनों में तेजी आने की संभावना को भी बल मिला है। यही नहीं अन्य कई वैक्सीन भी देश के अंदर नैदानिक विकास के विभिन्न चरणों में हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ