हालात

कोरोना का कहर! एक बार फिर 2 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, 15 हजार के पार हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

सोमवार को 2,541 नए मामले सामने आए थे वहीं 30 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई थी। इससे पहले रविवार को 2593 नए कोरोना केस आए थे और 44 की मौत हुई थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2483 नए मामले मिले हैं। फिलहाल देश में संक्रमण दर 0.55 फीसदी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 636 हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में 1,970 लोगों ने कोरोना को हराया है। आज कोरोना के केस सोमवार के मुकाबले कुछ कम सामने आए हैं।

आपको बता दें, सोमवार को 2,541 नए मामले सामने आए थे वहीं 30 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई थी। इससे पहले रविवार को 2593 नए कोरोना केस आए थे और 44 की मौत हुई थी। बता दें कि भारत पर कोरोना की चौथी लहर का खतरा बना है। फिलहाल के हालातों की बात करें तो बच्चों को कोरोना तेजी से चपेट में ले रहा है। नोएडा में ही पिछले 24 घंटे में 23 बच्चे कोविड संक्रमित मिले थे। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,011 नए COVID-19 मामले, 817 रिकवरी और संक्रमित लोगों में से 1 की मौत दर्ज़ की है। दिल्ली में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,168 पहुंच गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined