हालात

चीन से तनाव में भी भारतीय सेना नहीं भूली मानवता, सिक्किम में फंसे चीनी नागरिकों को बचाया

हाल में चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख के भारतीय क्षेत्र में कई घुसपैठ के प्रयास किए, जिससे पैदा तनाव को कम करने के लिए दोनों देश के सैन्य कमांडर बातचीत से हल निकलाने में लगे हैं, लेकिन चीन के अड़ियाल रुख के कारण इन वार्ताओं का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

भारत-चीन के बीच एलएसी पर जारी गंभीर सीमा विवाद के बावजूद भारतीय सेना ने मानवता का परिचय देते हुए सिक्किम में फंसे चीनी नागरिकों को मदद पहुंचाकर मिसाल कायम किया है। दरअसल 3 सितंबर को तीन चीनी नागरिक उत्तरी सिक्किम में 17,500 फीट की ऊंचाई पर अपना रास्ता भटक गए थे, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनकी मदद की। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब दोनों देश की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में पिछले चार माह से एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।

सिक्किम में चीनी नागरिकों की जिंदगी पर संकट के बादल मंडराते देख, भारतीय सेना के जवान तुरंत उनके पास पहुंचे और कठोर जलवायु परिस्थितियों में भी तत्काल मेडिकल सहायता, खाना और गर्म कपड़े की मदद पहुंचाई। इसके बाद भारतीय जवानों ने उन्हें उनके गंतव्य के रास्ते की उचित जानकारी दी और वापस चले गए। चीनी नागरिकों ने भारतीय सेना की इस तत्काल मदद को लेकर आभार जताया है।

हाल में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने एलएसी के करीब भारतीय क्षेत्रों में ताजा घुसपैठ के कई प्रयास किए हैं। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच जारी तनाव चरम पर पहुंच गया है। चीनी सैनिकों ने 31 अगस्त को पैंगोंग त्सो में यथास्थिति बदलने का दुस्साहस करते हुए उकसाऊ हरकतें कीं, मगर भारतीय सैनिकों ने पीएलए के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इससे पहले भी 29 अगस्त और 30 अगस्त 2020 की मध्यरात्रि को पीएलए के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक सहमति का उल्लंघन किया।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून को चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। झड़प में चीनी सैनिकों के हताहत होने की खबरें भी सामने आई थीं, मगर चीन ने अभी तक इस संबंध में चुप्पी साध रखी है। उसके बाद से दोनों देश पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चार महीने से आमने-सामने हैं। बातचीत के कई स्तरों के बावजूद तनाव को खत्म करने को लेकर कोई सफलता नहीं मिली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • मणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि का कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, सीएम का ऐलान- 6-7 मई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार