हालात

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 44,281 नए केस, 512 लोगों की गई जान, कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,012 हुई

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,012 हो गई है। इनमें कोरोना के 4,94,657 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 80,13,784 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,27,571 लोग अपनी जान गंवा चुके हें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमितों के आने का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 44,281 नए केस सामने आए हैं और 512 लोगों की मौत हो गई है।

Published: 11 Nov 2020, 11:12 AM IST

देश में संक्रमितों की संख्या 86 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,012 हो गई है। इनमें कोरोना के 4,94,657 मामले सक्रिय हैं। वहीं, अब तक 80,13,784 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,27,571 लोग अपनी जान गंवा चुके हें।

Published: 11 Nov 2020, 11:12 AM IST

देश में स्वस्थ होने वालों की दर 92.79, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.73 फीसदी रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 3,037 घटकर 93,400 रह गए। वहीं 110 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,435 हो गया है। राज्य में अब तक 15.88 लाख लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Published: 11 Nov 2020, 11:12 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Nov 2020, 11:12 AM IST