
विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के कारण फजीहत झेल रहे हजारों प्रभावित यात्रियों को एक और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद एयरपोर्ट के आसपास के होटलों में कमरे के किराये मंहगे हो गए हैं और टैक्सियों का किराया भी बढ़ गया है। इस बीच मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मी पिछले 24 घंटे से अलर्ट हैं।
Published: undefined
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा शुक्रवार को लगातार चौथे दिन लगभग 500 उड़ानें रद्द करने के कारण पूरे भारत में उड़ान सेवा चरमरा गई, जिससे हज़ारों यात्री कई घंटों तक फंसे रहे और उन्हें विकल्पों की कोई जानकारी नहीं थी। इंडिगो आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय टर्मिनस से इंडिगो की 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी गईं।
Published: undefined
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिसकर्मी पिछले 24 घंटे से अलर्ट पर हैं, क्योंकि सैकड़ों यात्री (उड़ान रद्द होने के कारण) फंसे हुए हैं। हालांकि, हमारी जानकारी के अनुसार, विमानन कंपनी प्रभावित यात्रियों को पैसे वापस कर रही है और उनके सामान आदि को भी निर्धारित समय के अनुसार पहुंचा रही है। जो यात्री अपनी यात्रा के बीच पड़ाव में हवाई अड्डे पर रुके हैं और अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर हैं, उन्हें होटलों में ठहरने की सुविधा दी गई है।’’
Published: undefined
उन्होंने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के पास कई होटल यात्रियों के रहने के लिए बुक किए गए हैं। हालांकि, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ होटल ने अपने कमरों के किराये बढ़ा दिये हैं, जबकि क्षेत्र में टैक्सी किराये में भी वृद्धि देखी गई है। मुंबई हवाई अड्डे के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की करीब 100 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
नागर विमानन मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, विमान के समय पर संचालन (ओटीपी) की दर गुरुवार को घटकर 8.5 प्रतिशत पर आ गई। ओटीपी की गणना छह प्रमुख हवाई अड्डों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता- पर एयरलाइन के प्रदर्शन के आधार पर की जाती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined