हालात

इंडिगो संकट: पायलट के खुले पत्र ने खोले कई राज, कहा- IndiGo अंदर से हुई खोखली, यह सब रातों-रात नहीं हुआ

खुले पत्र में कर्मचारी ने बताया है कि कैसे भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो धीरे-धीरे अंदर से खोखली हो गई। यह सब रातों-रात नहीं हुआ। ये बर्बादी का खेल कई सालों से चल रहा था।

फोटो: PTI
फोटो: PTI SALMAN

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अपने अब तक के सबसे बड़े परिचालन संकट के कारण सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया। आज 500 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। जिससे हजारों यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई हैं। इस बीच इंडिगो के एक कर्मचारी का खुला पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो इंडिगो की व्यवस्था का काला चिठ्ठा खोल दिया है।

कर्मचारी ने पत्र लिखकर कंपनी के अंदर सालों से चल रही समस्याओं, कर्मचारियों के बढ़ते संकट और मैनेजमेंट की अनदेखी का खुलासा किया है।

Published: undefined

इस पत्र में एयरलाइन के शीर्ष प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्र में दावा किया गया है कि ये संकट अभी का नहीं है। ये संकट सालों से बन रहा था और कर्मचारियों ने इसकी चेतावनी पहले ही महसूस कर ली थी। पत्र लिखने वाले कर्मचारी ने बताया कि 2006 में जब इंडिगो की शुरूवात हुई थी उस समय टीम को अपने काम पर गर्व था। लेकिन धीरे-धीरे यह गर्व अहंकार में बदल गया और विकास लालच में तब्दील हो गया।

Published: undefined

इस पत्र में कर्मचारी ने बताया है कि कैसे भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो धीरे-धीरे अंदर से खोखली हो गई। यह सब रातों-रात नहीं हुआ। इसके बजाय यह सालों की चेतावनियों को नजरअंदाज करने, काम करने की खराब परिस्थितियों और डर के माहौल का नतीजा है।

पत्र लिखने वाले कर्मचारी ने बताया कि 2006 में जब इंडिगो शुरू हुई थी, तब टीम को अपने काम पर गर्व था। लेकिन, धीरे-धीरे यह गर्व अहंकार में बदल गया और विकास लालच में। पत्र में यह भी बताया गया है कि एयरलाइन की बदहाली की जड़ वहीं से शुरू हुई, जब प्रबंधन ने अनुभव और योग्यता की अनदेखी की। योग्यता की जगह ऐसे लोगों को बड़े पद सौंप दिए गए जिनके पास न योग्यता थी और न ही संचालन की समझ।

Published: undefined

पत्र में यह भी दावा किया गया है कि पायलटों और कर्मचारियों की थकान, सुरक्षा और ड्यूटी नियमों को लगातार नज़रअंदाज़ किया गया। इतना ही नहीं जब कई पायलटों इस आपत्ति जाहिर की तो उन्हें दफ्तर में बुलाकर डांटा और डराया भी गया। हालांकि नवजीवन इस इस लेटर की पुष्टि नहीं करता है।

Published: undefined

बता दें कि आज भी इंडिगो की 650 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। इनमें दिल्ली, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, भोपाल, मुंबई, त्रिची से जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। इससे पहले एयरलाइन ने शुक्रवार को लगभग 1600 फ्लाइट और शनिवार को लगभग 800 फ्लाइट कैंसिल की थीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined