
मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में सुबह बड़ा हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने अचानक दावा किया कि उसके पास बम है। उसके इस बयान से उड़ान में अफरातफरी की स्थिति बन गई। क्रू ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट और सुरक्षा एजेंसियों को दी, जिसके बाद विमान को तत्काल अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर मोड़ते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में कुल 180 यात्री मौजूद थे। अब तक विमान से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान एक मुसाफिर अचानक जोर से कहने लगा कि उसके पास बम है। यह सुनते ही क्रू मेंबर्स और यात्री सतर्क हो गए। सूचना एटीसी तक पहुंचाई गई और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। करीब 11:30 बजे विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। लैंडिंग के तुरंत बाद CISF और एयरपोर्ट सुरक्षा बलों ने विमान को अपने घेरे में ले लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जिस यात्री ने बम की बात कही थी, उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। अहमदाबाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने यह दावा किस वजह से किया क्या वह मानसिक रूप से अस्थिर था या फिर इसके पीछे कोई और नीयत थी। जांच जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined