हालात

इंदौरः आंबेडकर के अपमान पर कांग्रेस ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, NDA के घटक दलों की चुप्पी पर उठाया सवाल

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अमित शाह ने आंबेडकर के अपमान का अक्षम्य अपराध किया है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने बीजेपी को ‘संविधान विरोधी’ बताते हुए कहा कि उनका पूरा तंत्र शाह के बचाव में उतर गया है।

आंबेडकर के अपमान पर कांग्रेस ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, NDA के घटक दलों की चुप्पी पर उठाया सवाल
आंबेडकर के अपमान पर कांग्रेस ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, NDA के घटक दलों की चुप्पी पर उठाया सवाल  फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को इंदौर में संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग दोहराई। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) आंबेडकर के कथित अपमान पर चुप क्यों हैं?

Published: undefined

कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमित शाह ने आंबेडकर के अपमान का अक्षम्य अपराध किया है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए।” श्रीनेत ने बीजेपी को ‘संविधान विरोधी’ बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल का पूरा तंत्र आंबेडकर पर शाह की ‘घटिया टिप्पणी’ के बचाव में उतर आया है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि आंबेडकर पर शाह की विवादास्पद टिप्पणी के मामले में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौन धारण कर रखा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि एनडीए में शामिल टीडीपी और जेडीयू इस मामले में चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा, ‘‘अगर ये दल सामाजिक न्याय की बात करते हैं, तो वे आंबेडकर के अपमान पर चुप कैसे रह सकते हैं?’’

Published: undefined

सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र की मोदी सरकार पर पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले के मुद्दे को संबोधित करने में कूटनीतिक रूप से विफल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी इस मुद्दे पर भारत में राजनीति भर करना चाहती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined