हालात

कोरोना काल में जनता पर महंगाई की मार जारी, लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, और हो सकता है महंगा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 54 पैसे की और डीजल में 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.17 प्रति लीटर मिलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच कोरोना महामारी में भी जनता पर महंगाई की मार जारी है। देश में लगातार तीसरे दिन दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया है। इन तीन दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1.74 रुपये लीटर महंगा हो गया, तो डीजल की कीमत 1.78 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों की दैनिक आधार पर समीक्षा नहीं हो रही थी। अब करीब 82 दिनों के बाद एक बार फिर दैनिक मूल्य संशोधन शुरू हो गया है।

Published: undefined

इसी के साथ कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 74.98 रुपये और डीजल की कीमत 67.23 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नै में पेट्रोल 77.08 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 69.74रुपये हो गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.92 रुपये प्रति लीटर हो गई।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी आ सकती है। OPEC, रूस और तेल उत्पादन करने वाले अन्य देशों ने मिलकर जुलाई के अंत तक तेल उत्पादन में भारी कटौती का फैसला किया है। बता दें कि जब से इन देशों उत्पादन में कटौती की है, कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है। पिछले दो महीने के भीतर कच्चे तेल का भाव लगभग दो गुना हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी कच्चे तेल का भाव 42 डॉलर के करीब है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना ने फिर तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 9987 नए केस, 331 की मौत, कुल संक्रमित 266598, अब तक 7466 मौतें

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर घेरा

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच

  • ,
  • मोदी राज में दलित, गरीब, वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर साधा निशाना