हालात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की बजाए, मोदी सरकार आपदा में अवसर तलाश रही है: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हर मुश्किल में मुंह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी सरकार की आदत बन गई है। इस सरकार का कहना है कि यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीय जहां हैं वहीं रहें, क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है?

फोटोःIANS
फोटोःIANS 

यूक्रेन में जंग के ताजा हालात के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए वहां फंसे भारतीय नागरिकों को समय रहते न निकालने और आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगाया है। साथ ही रूस द्वारा किये जा रहे आक्रमण की निंदा की है।

दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जंग का ऐलान करने के बाद यूक्रेन ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। रूसी हमले के बीच यूक्रेन को डर है कि उनके यहां आने वाली फ्लाइट्स पर साइबर अटैक किया जा सकता है। इसी के मद्देनजर विपक्षी दल ने केंद्र से 'रूसी आक्रमण की स्पष्ट रूप से निंदा' करने और यथास्थिति में किसी भी बदलाव के खिलाफ आवाज उठाने को कहा है।

Published: undefined

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि हर मुश्किल में मुंह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी सरकार की आदत बन गई है। सुरजेवाला ने कहा, "भारत सरकार का कहना है- यूक्रेन में फंसे हमारे 20,000 भारतीय जहां हैं वहीं रहें। क्योंकि सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है? प्रधानमंत्री जी, आप सभी का खयाल करने की बजाय चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं। मगर हम देशवासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।"

Published: undefined

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्विटर पर कहा कि एक समय आता है जब किसी को 'दोस्तों' से कहना चाहिए कि वे सत्ता परिवर्तन में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि भारत को स्पष्ट रूप से यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की स्पष्ट शब्दों में निंदा करनी चाहिए। एक समय आता है जब आपको 'दोस्तों' को बताने की जरूरत होती है कि वे व्यवस्था परिवर्तन में शामिल नहीं हो सकते। भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को समय-समय पर दुरुस्त करने की विशेषता होनी चाहिए।

Published: undefined

कांग्रेस के एक अन्य सांसद शशि थरूर ने चीन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक उद्धरण का इस्तेमाल करते हुए कहा कि 'आक्रमणकारी की पहचान के आधार पर सिद्धांत प्रासंगिक नहीं रह जाते हैं'। उन्होंने कहा, यूक्रेन पर भी हमारा यही रुख होना चाहिए। आक्रमणकारी की पहचान के आधार पर सिद्धांत प्रासंगिक नहीं रह जाते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined