हालात

संसद की स्थायी समितियों से जयराम रमेश ने दिया इस्तीफा, जानें उन्होंने क्यों लिया ये फैसला?

जयराम रमेश इससे पहले भी नाराजगी जाहिर कर चुके थे। जैविक विविधता संशोधन विधेयक पास किए जाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई थी।

जयराम रमेश ने संसद की स्थायी समितियों से दिया इस्तीफा।
जयराम रमेश ने संसद की स्थायी समितियों से दिया इस्तीफा। फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसद की पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और वन एवं जलवायु पर स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कई अहम विधेयकों को स्थायी कमेटी के पास नहीं भेजा गया। ऐसी में मुझे इस पद पर बने रहने का कोई कारण नजर नहीं आता है।

Published: undefined

जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, “यह ऐसे विधेयक हैं, जो जैविक विविधता अधिनियम, 2002 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980 और अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना के लिए मौलिक संशोधन करते हैं। इतना ही नहीं, डीएनए प्रौद्योगिकी (उपयोग और अनुप्रयोग) विनियमन विधेयक, 2019 पर समिति ने कई ठोस सुझावों के साथ एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसे वापस ले लिया गया है। मोदी सरकार ने इसके बजाय आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम, 2022 के साथ इसे दरकिनार कर दिया है।”

Published: undefined

जयराम रमेश इससे पहले भी नाराजगी जाहिर कर चुके थे। जैविक विविधता संशोधन विधेयक पास किए जाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई थी। पिछले हफ्ते मानसून सत्र के दौरान तीन विधेयक संसद से पारित किए गए थे। जयराम रमेश ने फोरेस्ट (कनजर्वेशन) अमेंडमेंट बिल पास किए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि सरकार ने स्थायी कमेटी के पास भेजने के बजाय संसद की ज्वॉइंट कमेटी के पास इस विधेयक को भेज दिया, बीजेपी नेता जिसके अध्यक्ष हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली', वेणुगोपाल बोले- लोकतंत्र पर हमला, हम नहीं रहेंगे चुप

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार