हालात

J-K Assembly Elections Live: अंतिम चरण में 68.72 प्रतिशत से अधिक मतदान, तीनों चरण में कुल 63.45 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह से 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा मतदान खत्म हो गया है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि अंतिम चरण में 68.72 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ है।

फोटो: @ECISVEEP
फोटो: @ECISVEEP 

जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 68.72 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह से 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा मतदान खत्म हो गया है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि अंतिम चरण में 68.72 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीनों चरण में कुल 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

कठुआ में मुठभेड़ में घायल हुए DSP सुखबीर सिंह ने आज उधमपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ। क्षेत्रवार बात करें तो बांदीपोरो में 63.33%, बारामूला में 55.73%, जम्मू में 66.79%, कठुआ में 70.53%, कुपवाड़ा में 62.76% सांबा में 72.41% और उधमपुर में 72.91% वोटिंग दर्ज हुई है।

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

हंदवाड़ा में वोट डालने के बाद सज्जाद लोन बोले- हम खुश हैं लेकिन थोड़ा दुखी भी हैं

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने आज जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए हंदवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद कहा कि हम खुश हैं लेकिन थोड़ा दुखी भी हैं क्योंकि 10 साल पहले जब हमने चुनाव लड़ा था, तब यह भारत की सबसे शक्तिशाली विधानसभा थी और मुझे लगता है कि यह इस समय सबसे कमज़ोर विधानसभा है। वैसे भी, हम क्या कर सकते हैं? ये ऐसी चुनौतियाँ हैं जिनका हमें सामना करना है।

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

हम नंबर गेम में नहीं पड़ते लेकिन मुझे लगता है कि यह (परिणाम) अच्छा होगा- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन

जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा, "हम नंबर गेम में नहीं पड़ते लेकिन मुझे लगता है कि यह (परिणाम) अच्छा होगा। मुझे लगता है चुनाव अच्छे होंगे। हमने हर-एक पार्टी से बराबर की दूरी रखी हुई है। पहले हमें गठबंधन के दौरान समस्याएं आईं। हम (नतीजे आने के बाद) अकेले ही रहना चाहते हैं।"

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान

मतदान ड्यूटी पर मौजूद सभी वाहनों में जीपीएस लगा है ताकि ट्रैकिंग की जा सके- जिला चुनाव अधिकारी सलोनी राय 

उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी सलोनी राय का कहना है, "जिला उधमपुर का नियंत्रण और संचार केंद्र डीसी कार्यालय परिसर में बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा है। हम लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों में कम से कम दो कैमरे हैं। मतदान ड्यूटी पर मौजूद सभी वाहनों में जीपीएस लगा है ताकि ट्रैकिंग की जा सके। एक अच्छा कमांड सेंटर स्थापित किया गया है।"

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

बारामुला में मतदान को लेकर मतदाता में भारी उत्साह 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान

गुरेज घाटी में मतदान के लिए मतदाता बड़ी संख्या में कतार में लगे

जम्मू में मतदाताओं की लम्बी कतारें, मतदान को लेकर उत्साह 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान

पट्टन विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार जाविद इकबाल ने कहा, यह मेरी जीत है क्योंकि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आए हैं

वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता की प्रतिक्रिया

वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है। लोगों में एक विश्वास बना है और लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे।"

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

जम्मू: उपायुक्त रमेश कुमार ने कहा, पोलिंग स्टेशन पर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं, सुबह 9 बजे तक लगभग 12% वोटिंग हो चुकी है

कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े

जम्मू: नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मतदाताओं से की मतदान की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है।

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ मैं इन 40 विधानसभा सीट के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।"

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है। खड़गे ने कहा, "याद रखें कि एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत कर सकता है। यह आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है।’’

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से मुकाबला करने, अपने भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक-एक वोट मूल्यवान है।

 कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हम पहली बार मतदान कर रहे लोगों का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर की भविष्य की दिशा उनकी भागीदारी से तय होगी। मैं आपसे मतदान कतार में शामिल होने का एक बार फिर अनुरोध करता हूं।"

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने परिवार के साथ बहू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

सांबा में बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए मतदाता लाइन में लगे

जम्मू-कश्मीर: जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

जम्मू के एक मतदान केंद्र पर मतदाता वोटिंग के लिए कतार में खड़े

जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से पीएम मोदी ने मतदान की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर की वोटिंग है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के साथ-साथ नारीशक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।"

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

जम्मू: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों के 40 सीटों पर मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। केंद्रशासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Oct 2024, 7:48 AM IST