जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले में जोशीमठ जैसा संकट गहरा गया है। भारी बारिश के बीच डोडा गंदोह (भलेसा) क्षेत्र के भर्गी गांव में जमीन में धंसाव शुरू हो गया है, जिससे बड़े पैमाने पर आवासीय भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रहे भू-धंसाव की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से राहत पहुंचाने की अपील की है।
Published: undefined
एक स्थानीय निवासी ने बताया, "हमने अपने सभी सामान यहां से हटा कर किसी अन्य के घर में रख दिए हैं। हम प्रशासन, विशेषकर डीसी डोडा से अपील करते हैं कि वे एक टीम बनाकर इस क्षेत्र का दौरा करें। मेरे क्षेत्र में करीब 15–20 घर प्रभावित हैं, और वे रहने के लिए सुरक्षित या उपयुक्त नहीं हैं।"
Published: undefined
दूसरे स्थानीय महिला निवासी ने कहा, "हमने इस मकान पर अब तक करीब 50–60 लाख खर्च कर दिए हैं। मेरे बच्चे कहीं और रह रहे हैं, और हमारे सामान और पशु किसी अन्य स्थान पर हैं। अभी तक हमें समझ नहीं आ रहा कि हम कैसे रहेंगे। हमारे पास अब कोई पैसा नहीं बचा। मेरा घर गिरने के कगार पर है। घर के नीचे की जमीन पूरी तरह धंस चुकी है। हम प्रशासन से मदद की अपील कर रहे हैं। अगर वे मदद करेंगे, तो हम अपना घर फिर से बना लेंगे।"https://x.com/ANI/status/1964564274782884340
Published: undefined
इस पूरे हालात में प्रशासन की सहायता अभी तक सीमित है। खबरों के मुताबिक, डोडा जिले में भारी बारिश और फ्लैश बाढ़ की वजह से कुल 500 घरों को नुकसान पहुंचा है, और साथ ही बाढ़ और बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन सतर्क है, और कुछ प्रभावित सड़कों को अस्थायी रूप से बहाल किया गया है।
Published: undefined
भलेसा (गंदोह) क्षेत्र में बादल फटा था, जिससे अचानक भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस घटना में 3 लोगों की जान चली गई और आवासीय इलाकों में व्यापक नुकसान पहुंचा।
साल 2023 में डोडा के थठरी इलाके में भी एक बड़े भू-धंसाव का मामला सामने आया था, जिसमें करीब 23 घर असुरक्षित घोषित हो गए। 300 लोग विस्थापित हुए थे। विशेषज्ञों ने इसे "स्लाइडिंग" की घटना बताया और उस समय प्रशासन ने राहत और पुनर्वास के लिए कदम उठाए थे।
Published: undefined
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined