हालात

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी अटैक से देश स्तब्ध, हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर, आतंकियों की तलाश जारी

पहलगाम में यह हमला मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां मौजूद पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। न्यूज़ भाषा के मुताबिक, पहलगाम शहर के निकट एक प्रसिद्ध घास के मैदान में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एजेंसी के अनुसार, एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि 26 मृतकों में 2 विदेशी और दो स्थानीय नागरिक हैं। हालांकि मृतकों को लेकर सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक आकंड़ा जारी नहीं किया गया है।

Published: undefined

हमला कब और कहां हुआ?

पहलगाम में यह हमला मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां मौजूद पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद का दर्दनाक वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं। हमले के बाद सैलानियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। हमले के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Published: undefined

हमले के समय बड़ी संख्या में मौजूद थे सैलानी

मार्च में हुई बर्फबारी के बाद सैकड़ों की तदाद में पर्यटक यहां लगातार पहुंच रहे हैं। बताया जा रा है कि हमले के समय बड़ी संख्या में सैलानी मौजूद थे। पहलगाम कश्मीर में उन जगहों में से एक जहां पर पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। पहलगाम के एक पहाड़ के टॉप पर ट्रैकिंग के लिए पर्यटक जाते हैं। जहां हमला हुआ उस जगह को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है।

Published: undefined

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े अन्य अहम अपडेट

  • सुरक्षाबलों द्वारा पहलगाम में एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू किया गया।

  • पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

  • आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई है।

  • श्रीनगर पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाम ने हाई-लेवल मीटिंग की। मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

  • खबरों के मुताबिक, आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है।

  • उत्तरी सेना के कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उदमपुर से श्रीनगर के लिए रवाना हुए।

  • अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24*7 आपातकालीन हेल्प डेस्क की घोषणा की। 

  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद दल्ली में अलर्ट जारी, पर्यटन स्थलों पर नजर रखने के निर्देश।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined