जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के स्वेना और नरसू ब्लॉकों को जोड़ने वाला एक निर्माणाधीन फुटब्रिज अचानक ढह गया। यह पुल करीब 1.58 करोड़ रुपये की लागत से पिछले डेढ़ साल से निर्माणाधीन था। फिलहाल "लॉन्चिंग स्टेज" में था। घटना से प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खलबली मच गई है।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक, यह पुल उधमपुर के धर्मस्थल और नरदा क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। कुछ दिन पहले लगातार हुई बारिश की वह से ढहने की सूचना जिला प्रशासन को दी गई।
उधमपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डिवेलपमेंट कमिश्नर (ADDC) राजिंदर सिंह ने बताया कि ब्रिज के अलग-अलग हिस्सों को आपस में सुरक्षित और मजबूती से जोड़ने में गड़बड़ी की आशंका है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि निर्माण कार्य की निगरानी और पर्यवेक्षण में लापरवाही बरती गई थी।
उन्होंने कहा, "डीसी मैडम ने जांच समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता मैंने की। हमने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से बात की और संबंधित विभाग से भी जानकारी ली। जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जल्द डीसी कार्यालय को सौंपा जाएगा।"
Published: undefined
डिस्ट्रिक्ट डिवेलपमेंट काउंसिल (DDC) नरसू के सदस्य सुभाष चंदर ने कहा, "इस पुल की की मांग सालों से लोग कर रहे थे। जब काम शुरू हुआ तो लोग खुश थे, लेकिन इस हादसे से उन्हें गहरा झटका लगा है। हमने तुरंत विभाग, स्थानीय विधायक और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को सूचना दी।"
उन्होंने आगे कहा, "इस मामले में तकनीकी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पुल का पुनर्निर्माण शुरू हो।"
Published: undefined
हादसे के पीछे लगातार बारिश को भी एक कारण माना जा रहा है, लेकिन शुरूआती जांच रिपोर्ट में तकनीकी कमियों और विभागीय लापरवाही को प्राथमिक कारण बताया गया है। इससे प्रशासनिक जवाबदेही और निर्माण मानकों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
Published: undefined
प्रशासन की ओर से सुधारात्मक कदमों की सिफारिशें रिपोर्ट के साथ डीसी को दी जाएंगी। वहीं, स्थानीय लोगों और नेताओं की ओर से मांग की जा रही है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और फुटब्रिज का कार्य दोबारा पारदर्शिता से शुरू किया जाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined