हालात

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, पूरे इलाके को घेरा गया

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के गंगू के पास सुरक्षा बलों की टीम पर यह आतंकवादी हमला हुआ है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर सोमवार सुबह आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गंगू इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में घायल सीआरपीएफ के जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है। सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Published: undefined

इससे पहले रविवार को सीआरपीएफ का एक सहायक उप-निरीक्षक त्राल शहर में आतंकवादी हमले में घायल हो गया था। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग 200 आतंकवादी अभी भी कश्मीर में सक्रिय हैं, और इनमें से ज्यादातर पाकिस्तान से संबंधित गैर स्थानीय लोग हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined