झारखंड के चौपारण प्रखंड के दनुआं घाटी में भीषण सड़क हादसे की खबर है। इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस गुमला से मसौढ़ी जा रही थी, तभी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा सुबह 3 बजे की करीब हुई है। जिस वक्त हादसा हुआ उ समय बस में सभी यात्री सो रहे थे।
Published: 10 Jun 2019, 11:39 AM IST
मृतकों में कई लोग बिहार के गया, जहानाबाद, डोभी, बाराचट्टी के रहनेवाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयावह है कि मरनेवालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ।
Published: 10 Jun 2019, 11:39 AM IST
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बस में फंसे लोगों को निकाला। अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए चौपारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Published: 10 Jun 2019, 11:39 AM IST
एक यात्री का कहना है कि बस का ब्रेक फेल होना हादसे का कारण हो सकता है, इसके लिए ड्राइवर को आगाह भी किया गया था, उसने बचने की कोशिश भी की लेकिन फिर सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।
Published: 10 Jun 2019, 11:39 AM IST
बता दें कि जीटी रोड में चौपारण की दनुआ घाटी मौत की घाटी बन गई है। यहां पिछले चार महीने में अलग-अलग हादसों में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है
Published: 10 Jun 2019, 11:39 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Jun 2019, 11:39 AM IST