हालात

CCA के खिलाफ जामिया पहुंचे अनुराग कश्यप, बोले- यहां आकर लगा अभी हम जिंदा हैं

दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर छात्रों द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन में पहुंचे अनुराग कश्यप ने कहा कि पहले लग रहा था कि मर गए हैं, लेकिन यहां आकर लगा कि हम जिंदा हैं।

फोटोः ऐश्लीन मैथ्यू
फोटोः ऐश्लीन मैथ्यू 

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के बीच शुक्रवार को चर्चित फिल्म निर्देशक और निर्माता अनुराग कश्यप पहुंचे। जामिया प्रदर्शन में पहुंचे अनुराग कश्यप ने प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच खुलकर अपनी बात रखी। जामिया के छात्रों को संबोधित करने के बाद अनुराग कश्यप शाहीन बाग भी पहुंचे, जहां करीब दो महीने से सैकड़ों महिलाएं संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।

Published: undefined

जामिया में अनुराग कश्यप के पहुंचने पर छात्रों ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया। मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, “मैं जामिया में आज पहली बार आया हूं। पहले हमें लग रहा था कि हम मर गए हैं, लेकिन आज यहां आकर लगा कि हम अभी जिंदा हैं।” अनुराग ने कहा कि किसी भी आंदोलन को देखकर लगता है कि हम अभी जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए ये आंदोलन जामिया से शुरू हुआ। अभी ये लड़ाई बहुत लंबी है। कल, परसों या चुनाव के साथ ये खत्म नहीं होगी।

Published: undefined

अनुराग कश्यप ने छात्रों से कहा कि आप उस तरीके की सरकार से डील कर रहे हैं, जो अपनों से अलग तरीके से डील कर रही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री क्या करते हैं, हमें उस पर भरोसा नहीं। हमें इस पर भरोसा है कि आप क्या करते हैं। अनुराग ने कहा कि वे डरते हैं कि आप भड़क क्यों नहीं रहे हैं। उनको प्यार नहीं पता, क्योंकि उनको सिर्फ हिंसा की भाषा आती है। उन्होंने कहा कि सबको सबके हाल पर छोड़ कर चला गया था, लेकिन आप सबकी हिम्मत देखकर ट्विटर पर वापस आ गया। उन्होंने मीडिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मीडिया ने हमारा बहुत नुकसान किया है। वो अब आईना बनना बंद हो गई है।

Published: undefined

इस दौरान उन्होंने सरकार के रुख पर हमला बोलते हुए कहा कि “वे विरोधाभासी बयान देते हैं। पहले उन्होंने कहा कि बिल लाएंगे, फिर कहा कि ऐसा कोई बिल नहीं लाएंगे। दरअसल वो जहां होते हैं, वहां वैसी बात करते हैं। इसलिए अब मैं सुनता ही नहीं। क्योंकि ये मोनोलॉग होता है, डायलॉग नहीं। जामिया में हिंसा को लेकर उन्होंने अमित शाह को घेरते हुए कहा कि गृह मंत्री का काम हमारी सुरक्षा है। लेकिन जामिया हिंसा मामले में अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार