
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले दौर का मतदान होने से पहले ही एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का पर्चा रद्द कर दिया गया है। सीमा सिंह भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और हाल ही में चिराग पासवान की पार्टी से जुड़ी थीं।
जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र की जांच के दौरान सीमा सिंह के पर्चे में कुछ तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन अमान्य घोषित कर दिया।
Published: undefined
सीमा सिंह का पर्चा खारिज होने के बाद इस सीट पर अब एनडीए कमजोर स्थिति में आ गया है। इस सीट पर पहले दौर में मतदान होना है। अब मुकाबला आरजेडी और जनसुराज उम्मीदवार के बीच होने की संभावना है। मढ़ौरा के आरजेडी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय हैं, जो निवर्तमान विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके है।
सीमा सिंह हाल में ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से जुड़ी थीं और चिराग पासवान ने उन्हें टिकट देकर इस सीट पर मुकाबला रोचक बना दिया था, लेकिन अब वह चुनाव की रेस से ही बाहर हो गई हैं।
Published: undefined
बता दें कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। एनडीए गठबंधन ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जेडीयू और बीजेपी ने 101-101 सीटों पर, एलजेपी (रामविलास) ने 29, जीतनराम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलकेजे ने 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined