हालात

असम के मुख्यमंत्री सरमा जिस बैंक में निदेशक हैं, वहां सवाल पूछने पर पत्रकार गिरफ्तार, एडिटर्स गिल्ड ने जताई चिंता

असम पुलिस ने गुवाहाटी के वरिष्ठ पत्रकार दिलवर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने एक सहकारी बैंक के बारे में बैंक के अध्यक्ष से सवाल पूछा था। दिलवर हुसैन की गिरफ्तारी से असम के पत्रकारों में गहरा रोष है। एडिटर्स गिल्ड ने भी गिरफ्तार पर चिंता जताई है।

क्रॉसकरेंट के पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार
क्रॉसकरेंट के पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार 

असम पुलिस ने आज (बुधवार 26 मार्च 2025 को) दोपहर में गुवाहाटी में एक वरिष्ठ डिजिटल मीडिया 'द क्रॉसकरंट' के पत्रकार दिलवर हुसैन मोजुमदार को हिरासत में ले लिया, क्योंकि उन्होंने करोड़ों रुपये के भर्ती घोटाले के आरोपों से संबंधित वहां के सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक से सवाल पूछने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इस बैंक के निदेशक हैं, जबकि इसके अध्यक्ष बीजेपी विधायक बिस्वजीत फुकन हैं।

25 मार्च की दोपहर को, डिजिटल मीडिया संगठन द क्रॉसकरंट के मुख्य संवाददाता मोजुमदार कथित घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को कवर करने के लिए शहर के पान बाजार इलाके में स्थित असम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक के परिसर में पहुंचे थे। यह विरोध प्रदर्शन असम जातीय परिषद (एजेपी) क्षेत्रीय पार्टी के सहयोगी संगठन जातीय युवा शक्ति द्वारा किया जा रहा था। प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी के बीच, बैंक के प्रबंध निदेशक डंबरू सैकिया, जिन्हें मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है, मौके पर पहुंचे।

Published: undefined

क्रॉसकरंट द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित एक वीडियो क्लिप में मोजुमदार ने सैकिया की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया, और कैमरे पर उनसे एक मिनट रुकने के लिए कहा, ताकि वे उनसे आरोपों के बारे में कुछ सवाल पूछ सकें। वीडियो क्लिप में, सैकिया को स्पष्ट रूप से मोजुमदार से अपने कार्यालय में ऊपर आने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।

क्रॉसकरंट के संपादक अरूप कलिता ने बताया: "अजीब बात यह है कि जब वे बैंक से बाहर निकल रहे थे, तो पान बाजार पुलिस स्टेशन से मोजुमदार को एक कॉल आया, जिसमें उन्हें तुरंत रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। वहां पहुंचने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।"

Published: undefined

एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान जारी कर असम में पत्रकार दिलवर हुसैन मोजुमदार की गिरफ्तारी पर चिंता जताई है। गिल्ड ने कहा है कि काम को दौरान पत्रकार को सवाल पूछने का हक है और ऐसे में सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह पत्रकारों को उनका काम करने में कोई अड़चन न आने दे। गिल्ड ने कहा है कि ऐसे वक्त में जब देश भर में मीडिया की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है, असम की घटना बेहद चिंताजनक है।

Published: undefined

एडिटर्स गिल्ड ने असम सरकार से अपील की है कि वह उन परिस्थितियों के बारे में स्पष्टीकरण दे जिनके तहत पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार की गिरफ्तारी की गई है। गिल्ड ने कहा है कि किसी भी पत्रकार को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार करना सही नहीं है। गिल्ड ने सभी सरकारों और सरकारी एजेंसियों से अपील की है कि वे स्वतंत्रता पत्रकारिता के लिए संवैधानिक मूल्यों का ध्यान रखें और पत्रकारों को धमकाने के लिए आपराधिक कानूनों का इस्तेमाल न करें।

Published: undefined

असम कांग्रेस कमेटी ने इस मामले में बयान जारी कर कहा है कि असम में प्रेस की आजादी पर खतरा मंडरा रहा है। पार्टी ने कहा है कि क्रॉस करेंट के पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह एपेक्स बैंक के सामने हो रहे धरने को कवर कर रहे थे।

Published: undefined

इस बीच गुवाहाटी में बुधवार को पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार की गिरफ्तारी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। आरोप है कि इसके बाद मजूमदार को भारतीय दंड संहिता की धारा 351(2)/3(1)(आर) और एससी/एसटी (अत्याचारों की रोकथाम) अधिनियम, 2015 के तहत गिरफ्तार किया गया।

गुवाहाटी प्रेस क्लब ने इस घटना की कड़ी निंदाकरते हुए मजूमदार की जल्द रिहाई की मांग की है। प्रेस क्लब के महासचिव संजय रे ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि एक पत्रकार को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए हिरासत में लिया गया। हम अधिकारियों से प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने का आग्रह करते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined