महाराष्ट्र के नागपुर में हुए हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम और कांग्रेस नेता भाई जगताप ने नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।
दिल्ली में सदन परिसर में कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने आईएएनएस से बात करते हुए नागपुर हिंसा को लेकर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि 17वीं-18वीं सदी की घटनाएं 21वीं सदी में भावनाओं को भड़का रही हैं और दंगे, आगजनी तथा लूटपाट का कारण बन रही हैं। राज्य और केंद्र सरकारों को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए और सभी जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना चाहिए।
Published: undefined
वहीं, मुंबई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई जगताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नागपुर हिंसा के लिए महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार है। सीएम देवेंद्र फडणवीस को इसका जवाब देना चाहिए। महाराष्ट्र में तीन-चार साल से घट रही इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र ऐसा कभी भी नहीं था।
Published: undefined
औरंगजेब की कब्र को हटाने के विवाद पर भाई जगताप ने कहा कि ये छत्रपति शिवाजी और मराठों का इतिहास है। औरंगजेब कभी महाराष्ट्र की धरती पर कब्जा नहीं कर पाया, क्योंकि मराठों ने कब्जा नहीं होने दिया था। मराठों ने औरंगजेब को महाराष्ट्र की मिट्टी में दफना दिया। मराठों ने महाराष्ट्र में औरंगजेब की एक भी नहीं चलने दी, ये इतिहास है। औरंगजेब की कब्र को हटाकर आप इतिहास को खत्म करना चाहते हो, जो शौर्य का है।
Published: undefined
बता दें कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग तेज होती जा रही है। इस बीच नागपुर में सोमवार देर रात दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्र शामिल हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined