हालात

केरल: RSS की शाखा में यौन शोषण से आहत युवक ने किया सुसाइड, कांग्रेस ने कहा- आनंदु की कहानी एक 'त्रासदी' है

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आनंदु की कहानी एक 'त्रासदी' है। आनंदु अजी का एक इंस्टा पोस्ट भी सामने आया, जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। आनंदु की ये आखिरी पोस्ट उसकी आखिरी चीख है। मेरा मानना है कि आनंदु की आखिरी चीख समाज को सुनाना बहुत जरूरी है। अगर हम ये नहीं करेंगे तो इसे पाप माना जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केरल में 26 साल के इंजीनियर आनंदु अजी के आत्महत्या ने देश को झकझोर दिया है। आनंदु अजी ने सुसाइड में खौफनाक घटना की जिक्र किया है। सुसाइड नोट और पुलिस के दावे के मुताबिक, आनंदू कथित तौर पर बचपन में बार-बार हुए यौन शोषण के कारण गंभीर मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। उनका आरोप था कि यह शोषण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों ने किया। मरने से पहले आनंदू ने इंस्टाग्राम पर एक आखिरी पोस्ट में की। इस घटना के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार और आरएसएस को घेरा है और कई सवाल पूछे हैं।

Published: undefined

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आनंदु की कहानी एक 'त्रासदी' है। आनंदु अजी का एक इंस्टा पोस्ट भी सामने आया, जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। आनंदु की ये आखिरी पोस्ट उसकी आखिरी चीख है। मेरा मानना है कि आनंदु की आखिरी चीख समाज को सुनाना बहुत जरूरी है। अगर हम ये नहीं करेंगे तो इसे पाप माना जाएगा। 

Published: undefined

पवन खेड़ा ने कहा कि एक 4 साल के बच्चे के पिता ने भरोसा कर उसे RSS की शाखा में भेजना शुरू किया कि वो कुछ अच्छा सीखेगा। लेकिन RSS की शाखा के अंदर 4 साल के मासूम बच्चे का यौन उत्पीड़न हो रहा है, उसका बलात्कार हो रहा है। इससे ज्यादा दर्दनाक और कुछ नहीं हो सकता। ये सिर्फ आनंदु अजी की बात नहीं है। आनंदु के मुताबिक RSS के ट्रेनिंग कैंप्स में अनेक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है।

• RSS समाज को सुधारने का स्वयंभू ठेकेदार बनता है

• RSS खुद को रजिस्टर भी नहीं करवाता

• RSS के पास मेंबरशिप का रजिस्टर भी नहीं होता ऐसे में जब आनंदु जैसे उदाहरण सामने आते हैं तो पता चलता है कि पर्दे के पीछे एक सड़ा हुआ संगठन है, जिसका नाम RSS है।

Published: undefined

https://x.com/INCIndia/status/1977682857788096982

पवन खेड़ा ने कहा कि आनंदु अजी ने अपने सुसाइड पोस्ट में जो लिखा, वो खौफनाक है। आनंदु ने अपने पोस्ट में कई बार RSS का नाम लिखा, लेकिन FIR में RSS का नाम तक नहीं है। आखिर ये कैसा आतंक है?

 उन्होंने कहा कि आनंदु के साथ बचपन से जो हुआ, उससे वो 22 साल तक लड़ता रहा, लेकिन आखिर में उसने हार मान ली और जान दे दी। वो अपनी पोस्ट में मां-बहन से माफी मांग रहा है और लिखता है कि उसका सबसे प्यारा रिश्ता मां और अपनी बहन के साथ था इस संगठन में भेड़ की खाल पहनकर भेड़िए छिपे बैठे हैं। 100 साल मनाया जा रहा है, सिक्का जारी हो रहा, डाक टिकट जारी हो रहा और अंदर कुछ और ही चल रहा है।

Published: undefined

पवन खेड़ा ने कहा कि अगर हम आनंदु अजी और ऐसे लाखों बच्चों को न्याय दिलाना चाहते हैं, तो हमें इस संगठन को एक्सपोज करना होगा। RSS की जांच होनी चाहिए और आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि समाज में इस तरह की संस्था चलाने वालों के लिए उदाहरण बन जाए।

Published: undefined

आनंदू ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

आनंदू ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं सिवाय एक व्यक्ति और एक संगठन के। यह संगठन आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) है, जिससे मेरे पिता (जो एक बहुत अच्छे इंसान थे) ने मुझे जोड़ा था। यहीं मुझे संगठन और उस व्यक्ति से जीवन भर का सदमा मिला है। जब मैं बच्चा था, तब एक व्यक्ति ने मेरा लगातार यौन शोषण किया। आरएसएस के कई सदस्यों ने भी मेरा यौन शोषण किया। मुझे नहीं पता कि वे कौन थे। लेकिन मैं उस व्यक्ति का पर्दाफाश करूंगा जिसने मेरे साथ तब दुर्व्यवहार किया था जब मैं सिर्फ़ 3-4 साल का था।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined