बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को होने वाली कांग्रेस कार्यकारी समिति की ऐतिहासिक बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज देर शाम पटना पहुंच गए हैं। पटना पहुंचने पर कांग्रेस अध्यक्ष का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत में नारे लगाए गए। एयरपोर्ट से निकलने के बाद गंतव्य स्थान तक पहुंचने तक उनका जोरदार अभिनंदन किया गया।
Published: undefined
पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यह बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित की जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवारू और देश भर से पार्टी के वरिष्ठ नेता इस कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक के लिए देश भर से कांग्रेस के नेताओं का आना शुरू हो गया है। एआईसीसी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह, पवन खेड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, अलका लांबा भी पटना पहुंच चुके हैं।
Published: undefined
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सदाकत आश्रम स्वतंत्रता संग्राम की गौरव गाथाओं का साक्षी रहा है और आज फिर से एक नया इतिहास रचने को तैयार है। आजादी के बाद पहली बार बिहार की इस पवित्र भूमि पर सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। यह वह पल है जब कांग्रेस अपने गौरवपूर्ण अतीत को बिहार और देश के भविष्य की विजय से जोड़ेगी।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि यहां से हम सत्ता के लोकतंत्र-विरोधी कदमों और जनता को गुमराह करने वाली नीतियों को परास्त करेंगे। राजेश राम ने कहा कि यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा और देश को नई दिशा देने का शंखनाद है। आजादी के बाद बिहार में पहली बार होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश समेत देश भर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई प्रस्ताव पास किए जाएंगे।
Published: undefined
इधर, पटना पहुंचने वाले नेताओं के स्वागत में राजधानी की सड़कों पर विभिन्न तरह के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। कई स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में हम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अचूक रणनीति तैयार करेंगे, अपितु भारत के प्रजातंत्र को सुरक्षित करने का संकल्प भी लेंगे। कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है कि देश में न्याय, समानता और लोकतंत्र का सूरज फिर से चमकेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined