कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हुए विनाशकारी भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा केंद्र से प्रभावित राज्यों को राहत सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
Published: undefined
रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में मिरिक और दार्जिलिंग पहाड़ियों में लगातार भारी बारिश के कारण हुईं भूस्खलन की घटनाओं में कई बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं में कई घर बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया।
Published: undefined
खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल और सिक्किम, खासकर दार्जिलिंग और उत्तरी बंगाल क्षेत्रों में आई विनाशकारी बाढ़ को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, जहां कई लोगों की जान चली गई और एक पुल भी ढह गया है।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उम्मीद है कि पीड़ितों को पर्याप्त और शीघ्र मुआवजा दिया जाएगा।’’ खड़गे ने केंद्र सरकार से प्रभावित राज्यों को एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम सहित अन्य राहत सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकटग्रस्त लोगों तक पहुंचना चाहिए और हरसंभव मदद सुनिश्चित करनी चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined