हालात

सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत पर खड़गे ने जताया शोक, तुरंत मुआवजा देने और कड़े कदम उठाने की मांग की

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है। जनता ने जितने प्यार से मध्य प्रदेश सरकार के लिए बीजेपी को चुना, उतनी ही निर्दयता से उनके बच्चों की हत्या की जा रही है।

सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत पर खड़गे ने जताया शोक, तुरंत मुआवजा देने और कड़े कदम उठाने की मांग की
सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत पर खड़गे ने जताया शोक, तुरंत मुआवजा देने और कड़े कदम उठाने की मांग की फोटोः सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में रविवार को दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा देने और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, उसके लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "मध्य प्रदेश के सागर में भारी बारिश से दीवार गिरने के कारण नौ बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद हृदयविदारक है। कई लोग घायल भी हुए हैं। शोकाकुल परिवारों को हमारी ओर से गहरी संवेदनाएं और हम घायल पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। सरकार और प्रशासन से आग्रह है कि पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा दिया जाए और भारी बारिश व खराब मौसम से ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, उसके लिए उचित कदम उठाए जाएं। ऐसी लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है।''

Published: undefined

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है। जनता ने जितने प्यार से मध्य प्रदेश सरकार के लिए बीजेपी को चुना, उतनी ही निर्दयता से उनके बच्चों की हत्या की जा रही है।

Published: undefined

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया। यहां बता दें कि सागर जिले के शाहपुर क्षेत्र में बच्चे हरदौल मंदिर के करीब कच्ची मिट्टी से शिवलिंग बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान एक मकान की दीवार गिर गई और उसके नीचे बच्चे दब गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined