हालात

Farmers Protest LIVE: किसानों का ऐलान- अगली बातचीत में नहीं निकला हल तो एक्सप्रेस-वे पर करेंगे ट्रैक्टर मार्च

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने तेवर सख्त कर दिया है। किसानों ने साफ किया है कि उन्हें कृषि कानून वापस लिए जाने से कम मंजूर नहीं। किसानों ने कहा कि अगली बातचीत में हल नहीं निकला तो एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर मार्च होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

किसानों का ऐलान- अगली बातचीत में नहीं निकला हल तो एक्सप्रेस-वे पर करेंगे ट्रैक्टर मार्च

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने तेवर सख्त कर दिया है। किसानों ने साफ किया है कि उन्हें कृषि कानून वापस लिए जाने से कम मंजूर नहीं। कृषि कानून वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने यह भी कहा कि अगली बातचीत में हल नहीं निकला तो एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर मार्च होगा।

Published: 02 Jan 2021, 1:11 PM IST

26 जनवरी मांगें नहीं मानी गईं तो किसान गणतंत्र परेड करने के लिए मजबूर होंगे: स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव

स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा, “अगर 26 जनवरी तक हमारी बातें नहीं सुलझती तो दिल्ली के तमाम मोर्चों से किसान दिल्ली के अंदर घुसकर अपनी किसान गणतंत्र परेड करने के लिए मजबूर होंगे।”

Published: 02 Jan 2021, 1:11 PM IST

23 जनवरी को राज्यों में किसान राज्यपालों के भवनों की ओर करेंगे मार्च: क्रांतिकारी किसान यूनियन

क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि 23 जनवरी को हम विभिन्न राज्यों में राज्यपालों के भवनों की ओर मार्च करेंगे और 'ट्रैक्टर किसान परेड' 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

Published: 02 Jan 2021, 1:11 PM IST

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बोले- मुझे उम्मीद है, 4 जनवरी को खत्म होगा किसान आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोल जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं। वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जिस सकारात्मक सोच के साथ पिछली बैठक हुई है तो मुझे आशा है कि 4 जनवरी को होने वाली बैठक में हल निकलेगा और यह आंदोलन भी खत्म हो जाएगा।

Published: 02 Jan 2021, 1:11 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Jan 2021, 1:11 PM IST