हालात

कोलकाता: RG कर रेप-हत्या केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को कोर्ट सुनाएगा सजा

कोर्ट ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को दोषी पाया। कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।

फोटो:  Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार एवं हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को शनिवार को दोषी करार दिया गया। इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी कोर्ट परिसर में मौजूद थे। संजय रॉय को सोमवार यानी 20 जनवरी को सजा सनाई जाएगी।

फैसला आने के बाद आरोपी संजय ने जज से कहा, "मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है। इसमें एक IPS अधिकारी शामिल है।"

Published: undefined

यह मामला नौ अगस्त को 28-वर्षीय स्नातोकोत्तर चिकित्सा ट्रेनी की बलात्कार और उसकी हत्या से जुड़ा है। उस दिन अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में उसका शव मिला था। कोलकाता पुलिस से संबद्ध स्वयंसेवक संजय रॉय को इस अपराध के सिलसिले में अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

जांचकर्ताओं का आरोप है कि उसने अकेले ही इस कुकृत्य को अंजाम दिया, जबकि चिकित्सक के परिवार और जूनियर डॉक्टर के संगठनों को व्यापक साजिश का संदेह है। इस अपराध के बाद देशभर में जनाक्रोश भड़क गया था और कार्यस्थल पर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन हुए थे।

Published: undefined

शनिवार की सुबह तक, आमतौर पर अस्त-व्यस्त रहने वाले अदालत परिसर में शांतिपूर्ण परंतु तनाव का माहौल नजर आया। इस मामले पर अदालत परिसर में हर ओर चर्चा की जा रही थी और उनके शब्दों में आशा और संदेह का मिश्रण था।

एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक मामला नहीं है; यह हमारे देश में न्याय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।’’ एक स्थानीय व्यक्ति ने पूछा, ‘‘क्या उसे अधिकतम सजा मिलेगी?’’ सीबीआई ने रॉय के लिए कठोरतम सजा की मांग की है। हालांकि चिकित्सक के माता-पिता ने कहा, ‘‘अकेले एक व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता। हम पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए व्यापक जांच की मांग करते हैं।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined