हालात

महंगाई पर काबू पाने में नाकाम रहने पर लालू यादव ने मोदी सरकार की खिंचाई की, कहा- क्या आप इससे खुश हैं?

लालू प्रसाद यादव ने 235 रुपये और 265 रुपये के एमआरपी के साथ सरसों के तेल की दो बोतलों की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और मोदी सरकार से पूछा, 'क्या आप इससे खुश हैं।'

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने में विफल रहने के लिए मोदी सरकार पर हमला बोला। लालू प्रसाद यादव ने 235 रुपये और 265 रुपये के एमआरपी के साथ सरसों के तेल की दो बोतलों की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और केंद्र सरकार से पूछा, 'क्या आप इससे खुश हैं।'

Published: undefined

उन्होंने कहा, सरसों के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, आम लोग सब्जियां कैसे पकाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि 'ब्लैक फार्म लॉ' का असर अगले दो से चार वर्षों में देखने को मिलेगा।

Published: undefined

लालू प्रसाद ने कहा, "ईंधन, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। परिवहन लागत अब बढ़ गई है और यह वस्तुओं की कीमतों को भी प्रभावित कर रही है। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार अंग्रेजों की विचारधारा वाली सरकार चुनने के लिए एक उच्च कीमत चुका रहे हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined